लाइव टीवी

दिल्ली में आज से 18+ को टीकाकरण बंद, केजरीवाल ने दिया वैक्सीन की कमी का हवाला, केंद्र को सुझाए उपाय

Arvind Kejriwal
Updated May 22, 2021 | 15:36 IST

Delhi Vaccination: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में टीके खत्म होने के कारण 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों को बंद किया जा रहा है।

Loading ...
Arvind KejriwalArvind Kejriwal
अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि टीके का भंडार खत्म होने के कारण 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ेगा।  केजरीवाल ने कहा कि हमें 2.5 करोड़ टीकों की आवश्यकता है लेकिन मई में 16 लाख टीके ही मिलें और जून में आठ लाख टीके मिलेंगे। हमें दिल्ली की पूरी आबादी को टीका लगाने के लिए एक महीने में 80 लाख कोविड-19 रोधी टीकों की जरूरत है।

केजरीवाल ने कहा, 'केंद्र को सभी कंपनियों को टीके बनाने का आदेश देना चाहिए क्योंकि भारत बायोटेक अन्य कंपनियों के साथ कोवैक्सीन का फॉर्मूला साझा करने पर राजी हो गया है। केंद्र को 24 घंटे के भीतर विदेशों से कोविड-19 टीके खरीदने चाहिए और राज्यों को इन्हें वितरित करना चाहिए। विदेशी कंपनियों को भारत में टीकों के उत्पादन की अनुमति देनी चाहिए। कुछ देशों ने जरूरत से अधिक टीकों का भंडार कर रखा है, केंद्र को उनसे भारत को टीके देने का अनुरोध करना चाहिए।' 

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कोविड 19 वैक्सीन की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है, 'हमें आज से टीकाकरण केंद्रों को बंद करना होगा क्योंकि 18+ श्रेणी के टीके समाप्त हो गए हैं। दिल्ली को हर महीने 80 लाख टीकों की जरूरत है ताकि यहां हर किसी को 3 महीने के भीतर टीका लगाया जा सके। दिल्ली को मई में केवल 16 लाख टीके मिले और हमें बताया गया कि हमें जून में केवल 8 लाख टीके मिलेंगे। अगर यही रफ्तार रही तो सिर्फ वयस्कों को टीका लगाने में 30 महीने लगेंगे।' 

केजरीवाल ने कहा, 'आज वैक्सीन की कमी की वजह से देश में बेहद मुश्किल हालात हो गए हैं। अगर देश में किसी परिवार के सामने ये धर्मसंकट खड़ा हो जाए कि वो खुद वैक्सीन ले या अपने परिवार के युवाओं के लिए छोड़ दें तो इससे ज्यादा दुखद कुछ नहीं हो सकता।'

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।