नई दिल्ली : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन पर कथित रूप से 35 लाख रुपये "संदिग्ध" नकदी ले जाने के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यात्री अजमल भाई (44) को बृहस्पतिवार को टैगोर गार्डन स्टेशन पर रोका गया।
सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘गुजरात के पाटन जिले के रहने वाले व्यक्ति के बैग में से 35 लाख रुपये निकले। वह यह नहीं बता सका कि वह इतनी बड़ी रकम क्यों ले जा रहा था। नकदी संदिग्ध लगने पर सीआईएसएफ के जवान ने आगे की जांच के लिए व्यक्ति को आयकर विभाग को सौंप दिया।’’ सीआईएसएफ दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सुरक्षा करता है।