- दिल्ली में जारी है कोरोना का कहर
- सोमवार को कोविड-19 के कारण 121 मौतें दर्ज
- सिर्फ नवंबर में होने वाली मौतों की संख्या 1,950 तक पहुंच गई है
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के कारण 121 मौतें दर्ज की गईं, जो अब तक की दूसरी सबसे अधिक मौतें हैं। सिर्फ नवंबर में होने वाली मौतों की संख्या 1,950 तक पहुंच गई है, जिससे मौतों की कुल संख्या बढ़कर 8,1212 हो गई। दिल्ली सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 7,216 रिकवरी के मुकाबले 4,454 नए मामले सामने आए।
पिछले चार दिनों में यह तीसरी बार है जब ठीक होने वालों की संख्या ने नए मामलों की संख्या को पार कर लिया है। शनिवार को शहर में 5,879 नए मामले आए और 6,963 मरीज डिस्चार्ज किए गए।दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 5,34,317 हो गई है।
सरकार के रिकॉर्ड के अनुसार, 1 नवंबर से 23 नवंबर तक, राष्ट्रीय राजधानी में 1,950 लोगों की मौत हुई, जो कि दिल्ली में वायरस के कारण होने वाली कुल मृत्यु का 22.9 प्रतिशत है। शहर में शुक्रवार को 118 मौतें हुई थीं, जबकि शनिवार को 111 मौतें हुई थीं। इस बीच, संक्रमण की दर 11.94 प्रतिशत रही जबकि मामले की मृत्युदर 1.59 प्रतिशत रही।