- गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के रिठाला में जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल पर साधा निशाना
- शाह बोले- मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि वो शरजील इमाम को पकड़ने के पक्ष में हैं या नहीं
- गृह मंत्री के बयान पर केजरीवाल बोले- आपका यह बयान निकृष्ट राजनीति है। आपका धर्म है कि आप उसे तुरंत गिरफ़्तार करें।
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली के रिठाला में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को निशाने पर लेते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तीखे सवाल पूछे। गृह मंत्री ने कहा कि केजरीवाल जी ने चुनाव से पहले कहा था कि सत्ता में आए तो सरकारी बंगला, सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे, लेकिन शपथ लेने के बाद सरकारी गाड़ी, सरकारी बंगला ले लिया।
शरजील इमाम के वीडियो को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, '2 दिन से एक शरजील इमाम का वीडियो आपने देखा होगा कि नार्थ-ईस्ट को भारत से बाहर कर दो, शहर के अंदर 30% एक जाति इकट्ठी हो जाए, भारत के टुकड़े करने की बात इस शरजील इमाम ने की है। भारत के टुकड़े करने की बात इस व्यक्ति ने की है। नरेन्द्र मोदी सरकार ने दिल्ली पुलिस से कहकर इसके विरुद्ध देशद्रोह का मामला दायर कर दिया है। मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि वो इसे पकड़ने के पक्ष में हैं या नहीं।'
अमित शाह के बयान का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा, 'शरज़ील ने असम को देश से अलग करने की बात कही।ये बेहद गंभीर है।आप देश के गृह मंत्री हैं। आपका यह बयान निकृष्ट राजनीति है।आपका धर्म है कि आप उसे तुरंत गिरफ़्तार करें। उसे ये ऐसा कहे दो दिन हो गए। आप उसे गिरफ़्तार क्यों नहीं कर रहे? क्या मजबूरी है आपकी? या अभी और गंदी राजनीति करनी है?'
केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए गृह मंत्री ने कहा, 'तनिक आज भी मेरे सवाल के जवाब में ट्वीट कर देना। केजरीवाल जी मैं पूछना चाहता हूं, आप भारत माता के टुकड़े करने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग को जेल में डालने की परमिशन दे रहे हो या नहीं? जरा एक बार दिल्ली की जनता को ये बताइए। मोदी जी के शासन में ये अधिकार सबको है, केजरीवाल जी आपको भी है, गाली देनी है तो हमें दे दो या हमारी पार्टी को दे दो। लेकिन अगर कोई भारत माता के टुकड़े करने की बात करेगा, तो आपको जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा।'
केजरीवालको उनके वादों की याद दिलाते हुए अमित शाह ने कहा , 'केजरीवाल ने कहा था कि 15 लाख सीसीटीवी कैमरा लगाएंगे। दिल्ली की जनता सीसीटीवी ढूंढती रह गई। 5,000 बसें खरीदने की बात कही थी। जो थी उससे भी 1100 बसें कम कर दी केजरीवाल सरकार ने। अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने का वादा किया था, एक भी कर्मचारी को स्थाई नहीं किया।'