लाइव टीवी

Delhi Corona: दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस, एक बार फिर 1000 से ज्यादा केस, संक्रमण की दर 6.42% हुई

Updated Apr 25, 2022 | 23:28 IST

Delhi covid update: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 1011 नए कोविड मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1 मौत भी हुई है। सक्रिय मामले 4168 हो गए, जबकि सकारात्मकता दर 6.42% है।

Loading ...
कोरोना के बढ़ रहे केस

नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,011 नए मामले सामने आए और बीते 24 घंटे के दौरान महामारी से एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 6.42 प्रतिशत दर्ज की गई है। संक्रमण के नए मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,75,887 हो गई है। बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 26,170 हो गई।

राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान 15,642 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इससे पहले दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 1,083 नए मामले दर्ज किए गए थे और एक मरीज की मौत हुई थी। संक्रमण की दर 4.48 प्रतिशत दर्ज की गई थी। इससे पहले, दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,094 नए मामले सामने आए थे। गौरतलब है कि गत 13 जनवरी को दिल्ली में कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,867 मामले आए थे। दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी। 

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।