Delhi Covid update: दिल्ली में कोरोना वायरस के 795 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 556 मरीज ठीक हुए हैं। अच्छी बात है कि इस दौरान एक भी मौत नहीं हुई है। दिल्ली में सक्रिय मामले 2247 हो गए हैं। 24 घंटों में 19326 कोविड टेस्ट किए गए, पॉजिटिविटी रेट 4.11% है। 1360 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 92 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 174 है। 27 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं, 30 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, 5 वेंटिलेटर पर हैं। कोविड अस्पतालों के 9587 बेड्स में से सिर्फ 94 भरे हुए हैं।
इससे पहले दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 655 और मरीज मिले थे तथा दो संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई थी। वहीं संक्रमण दर 3.11 फीसदी रही। बृहस्पतिवार को 622 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी, दो मरीजों ने दम तोड़ा था और संक्रमण दर 3.17 फीसदी थी। दिल्ली में बुधवार को कोविड के 564 मामले मिले जो 15 मई के बाद सबसे ज्यादा थे जबकि एक संक्रमित की मौत हुई थी। दिल्ली में 13 मई को कोरोना वायरस के 899 मामले मिले थे और चार लोगों की जान गई थी तथा संक्रमण दर 3.34 प्रतिशत थी।
देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 8,329 मामले, 10 की हुई मौत
वहीं देश में 103 दिन बाद कोविड-19 के एक दिन में 8000 से ज्यादा नए मामले आए हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 40,370 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 8,329 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 10 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,757 पर पहुंच गई है।
करण जौहर की बर्थडे पार्टी में हुआ था कोरोना विस्फोट, जानिए वहां जाने से कैसे बच गई आलिया भट्ट