Delhi Covid Cases: दिल्ली ने कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटों में 632 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इस दौरान 414 मरीज ठीक हुए हैं। अच्छी बात है कि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई है। वर्तमान में दिल्ली में कोविड 19 के 1947 सक्रिय मामले हैं। सकारात्मकता दर 4.42% हो गई है। कल संक्रमण दर बढ़कर 7.72 प्रतिशत हो गई थी। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 14299 कोविड टेस्ट हुए। घर पर 1274 मरीज हैं, जबकि अस्पताल में 41 मरीज हैं। 9737 में से सिर्फ 80 बेड भरे हुए हैं।
दिल्ली में 11-18 अप्रैल के बीच संक्रमण दर में करीब तीन गुना बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। दिल्ली में 11 अप्रैल को संक्रमण दर 2.70 फीसदी रही थी जो 15 अप्रैल को बढ़कर 3.95 फीसदी जा पहुंची। अगले ही दिन 16 अप्रैल को संक्रमण दर 5.33 फीसदी हो गयी और 18 अप्रैल को यह बढ़कर 7.72 फीसदी तक पहुंच गई। इस अवधि में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हुई। चिकित्सकों का कहना है कि आने वाले दिनों में संक्रमण के मामलों में और वृद्धि हो सकती है। हालांकि, उनका कहना है कि मौजूदा हालात अधिक चिंताजनक नहीं हैं क्योंकि अधिकतर मामले हल्के संक्रमण के हैं और ये वायरस के ओमीक्रोन एक्सई स्वरूप के कारण हैं।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शहर में बढते संक्रमण पर चर्चा करने के लिए बुधवार को बैठक करेगा जहां मास्क लगाने की अनिवार्यता पर चर्चा होने की संभावना है।
Delhi Covid: दिल्ली में कोरोना वायरस के 501 नए केस, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.72% हुई
UP:अन्य राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सीएम ने दिए यूपी में सख्ती के आदेश