- आग सफदरजंग एयरपोर्ट की आईटी बिल्डिंग में लगी
- किसी के हताहत होने की खबर नहीं
- अंदर फंसे लोगों को इमारत से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से आग की घटना सामने आई है बताया जा रहा है कि ये आग सफदरजंग एयरपोर्ट की आईटी बिल्डिंग में लगी है,अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है और सभी की मदद से अंदर फंसे लोगों को इमारत से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है, वहीं आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर सर्विस की 6 गाड़ियां मौजूद हैं।
बताते हैं कि फायर सर्विस को आग लगने की सूचना सोमवार को दोपहर में करीब 3 बजे के आसपास मिली जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और राहत कार्य में जुट गईं बताया जा रहा है कि सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है वहीं आग के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
गौर हो कि अभी दो दिन पहले भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े मार्केट में से एक लाजपत नगर मार्केट में आग लग गई थी आग लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट में लगी थी भीषण आग में में कई दुकानें भी चपेट में आ गई थी जिससे दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा था।आशंका जताई जा रही है कि इसके पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकता है।