लाइव टीवी

दिल्ली सरकार ने प्राइवेट लैब के लिए तय कीं RT-PCR और RAT टेस्ट की दरें, चेक करें डिटेल

Updated Jan 20, 2022 | 20:57 IST

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्राइवेट लैब में COVID-19 के इलाज के लिए होने RT-PCR टेस्ट और रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए ली जाने वाली दरें तय कर दी है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
दिल्ली में प्राइवेट लैब के लिए कोरोना टेस्ट रेट तय

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्राइवेट लैब में COVID-19 के इलाज के लिए रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलीमरेज चेन रिएक्शन (RT-PCR) टेस्ट और रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) के लिए दरें तय कीं। जो 100 रुपये से लेकर 500 रुपए के बीच होगी।

आज जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि निजी प्रयोगशालाओं में RAT की लागत 100 रुपए तय की गई है। नमूना संग्रह के आधार पर RT-PCR टेस्ट के लिए अंतर मूल्य निर्धारण है। अगर RT-PCR टेस्ट के नमूने सरकारी टीमों द्वारा एकत्र किए जाते हैं और निजी प्रयोगशालाओं द्वारा संग्रह स्थलों से एकत्र किए जाते हैं। जैसा कि जिलों अस्पतालों द्वारा मांग की जाती है, तो लागत 200 रुपए होगी। 

अगर निजी प्रयोगशालाएं सरकार के लिए RT-PCR टेस्ट के नमूने एकत्र और संसाधित करती हैं, तो लागत 300 रुपए होगी। इसी तरह, निजी प्रयोगशालाओं में RT-PCR नमूने देने वाले व्यक्तियों से 300 रुपए का शुल्क लिया जाएगा। प्राइवेट लैब में RT-PCR टेस्ट की लागत 500 रुपए होगी जब घर से जांच के नमूने लिए जाएंगे।

इसी बीच दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 12,306 नए मामले सामने आए और 43 और लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर घट कर 21.48% हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 10 जून 2021 के बाद से एक दिन में कोविड से मौत के यह सर्वाधिक संख्या है। दिल्ली में पिछले साल 10 जून को 44 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी। इस साल जनवरी में संक्रमण से अब तक 396 लोगों की मौत हो चुकी है।

बुधवार को 57,290 नमूनों की कोविड जांच की गई, जबकि मंगलवार को 57,776 नमूनों की जांच हुई थी। दिल्ली में बुधवार को संक्रमण से 35 लोगों की मौत हुई थी और 13,785 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर 23.86 प्रतिशत थी।

दिल्ली में पिछले गुरुवार को कोविड-19 के 28,867 मामले सामने आए थे। महामारी शुरू होने के बाद से एक दिन में आए यह सर्वाधिक मामले थे। वहीं, शुक्रवार को 24,383, शनिवार को 20,718, रविवार को 18,286, सोमवार को 12,527 और मंगलवार को 11,684 मामले सामने आए।

दिल्ली में पिछले शनिवार को संक्रमण दर 30.6% थी। महामारी की इस लहर में यह सबसे ज्यादा संक्रमण दर थी। रविवार को संक्रमण दर 27.9%, सोमवार को 28% और मंगलवार को 22.5% दर्ज की गई।
 

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।