Delhi logs 1094 new COVID cases:दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,094 नए मामले (Covid-19 Case in Delhi) सामने आए और महामारी से दो मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर बढ़कर 4.82 प्रतिशत हो गई है।शहर में एक दिन पहले 22,614 नमूनों की कोविड जांच की गई।
राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के कुल 18,73,793 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 26,166 मरीजों की मौत हो चुकी है।आंकड़ों के अनुसार, अभी अस्पताल पहुंचने वाले कोविड के मरीजों की तादाद कम है जो कि उपचाराधीन कुल मरीजों का तीन प्रतिशत से भी कम है।
वर्तमान में दिल्ली के अस्पतालों में कोविड के 79 मरीज भर्ती हैं जबकि 2,532 लोग घर पर पृथक-वास में हैं।वहीं एक दिन पहले यानी 22 अप्रैल को दिल्ली में 4.64 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 1042 नए मामले गत 24 घंटे के दौरान आए थे, और दो मरीजों की संक्रमण से मौत हुई थी।
Corona Crisis: स्कूलों के लिए दिल्ली सरकार ने जारी की SOP, क्वारंटीन के लिए कमरा रिजर्व करें
आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान कुल 22,442 नमूनों की जांच की गई थी इसके साथ ही दिल्ली में अबतक संक्रमण के कुल 18,72,699 मामले आ चुके हैं जिनमें से 26,164 मरीजों की मौत हुई है। गौर हो कि बृहस्पतिवार को दिल्ली में 4.71 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कुल 965 नए मामले आए थे। वहीं, बुधवार को 5.7 प्रतिशत संक्रमण दर (कुल जांचे गए नमूनों में संक्रमितों का प्रतिशत) के साथ 1009 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 4.42 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 632 नए कोरोना मामले आए थे जबकि इससे एक दिन पहले 7.72 प्रतिशत संक्रमण दर रही थी और कुल 501 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।