नई दिल्ली: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मंगलवार को खूब बारिश हुई। लोगों को गर्मी से राहत मिली और लगातार हुई बारिश से टूटा 70 साल का रिकॉर्ड टूट गया। गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में तबाही मचाने वाले ताउते तूफान का असर दिल्ली NCR में भी देखने को मिल रहा है। ।
झमाझम हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो दूसरी तरफ मई के महीने में यहां सावन जैसा मौसम हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो बारिश का ये सिलसिला आज भी जारी रह सकता है और दिल्ली -एनसीआर में आज भी झमाझम बारिश होगी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि शहर में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 16 डिग्री कम 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो 1951 के बाद से मई में सबसे कम अधिकतम तापमान है।आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘दिल्ली में बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे से बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक रिकॉर्ड 119.3 मिमी. बारिश हुई। राष्ट्रीय राजधानी में 1976 में 24 मई को 24 घंटों की अवधि के दौरान 60 मिमी. बारिश हुई थी।’’
मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास बारिश की गतिविधि तीव्र होने की संभावना है। गुरुवार को कुछ हिस्सों में केवल बूंदाबांदी की संभावना है। चक्रवात तौकते के उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों में (गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे तक) धीरे-धीरे एक कम दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है।