- दिल्ली के त्रिलोकपुरी में दो पड़ोसियों के बीच हुई लड़ाई
- लड़ाई के बाद हुई फायरिंग में एक शख्स की मौत, पांच लोग हुए घायल
- पुलिस मामले की जांच में जुटी, घायलों को अस्पताल में किया गया है भर्ती
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में शनिवार देर रात दो पड़ोसियों के बीच हुई लड़ाई इस कदर बेकाबू हो गई कि इसमें गोलियां चल गई। इस फायरिंग की वजह से एक शख्स को अपनी जान गंवानी पड़ी जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं। पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह ने कहा, 'दो पड़ोसियों के बीच लड़ाई के बाद फायरिंग हुई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'
जमकर चले पत्थर और बंदूक की गोलियां
खबरों की मानें तो किसी बात को लेकर दो पड़ोसियों की बीच हुई लड़ाई में दोनों तरफ से पत्थर चले और कई राउंड तक फायरिंग चली। हंगामे बढ़ने के बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जब तक पुलिस वहां पहुंचती तो एक शख्स की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है और अपनी जांच शुरू कर दी है।