- दिल्ली में फिर से टेंशन दे रही है कोरोना की रफ्तार
- दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 2400 से ज्यादा नए मरीज
- राजधानी में कोविड का पॉजिटिविटी रेट 13% के करीब पहुंचा
Delhi Covid Cases: दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है जिसकी बदौलत संक्रमण की दर 13 फीसदी के करीब हो गई है। शुक्रवार को राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,419 नए मामले सामने आए। पिछले छह माह में संक्रमितों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके साथ पॉजिटिविटी रेट 12.95 फीसदी तक पहुंचा है और 2 लोगों की मौत हुई है। कोविड की लगातार बढ़ रही रफ्तार अब टेंशन दे रही है।
टेंशन दे रही है रफ्तार
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 2000 से अधिक मामले सामने आए हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी में इस समय कोरोना के 6876 एक्टिव केस हैं जिनमें से 4046 होम आइसोलेशन में हैं और 411 अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 151 मरीज आईसीयू में, 97 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 13 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। जिनमें से 343 मरीज दिल्ली में हैं और 68 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं। शुक्रवार को सामने आए नए मामलों के बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,64,793 हो गई जबकि मृतक संख्या 26,327 पर पहुंच गई।
Covid-19 Case Update:फिर बढ़े कोविड-19 केस, पिछले 24 घंटे में 17,135 केस और 47 की मौत
बूस्टर डोज लगाने वालों की संख्या बढ़ी
जहां एक तरफ कोविड के नए मामले बढ़ रहे हैं वहीं बूस्टर डोज लगाने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि अबतक 10 करोड़ लोग कोविड रोधी टीके की एहतियाती या बूस्टर खुराक लगवा चुके हैं। आपको बता दें कि देश की आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। इसी के हिस्से के तहत 75 दिनों का विशेष अभियान ‘कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव’ शुरू किया गया है।