- दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के केस 1000 से ज्यादा
- कोरोना की गिरफ्त में फिर आती दिख रही है राजधानी दिल्ली
- लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग एवं प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील
Delhi Covid19 Cases : राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के कुल 1,354 नए मामले सामने आए हैं। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। संक्रमण के नए मामलों के साथ ही राजधानी में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5,853 हो गई है। गत मंगलवार को दिल्ली में 1,414 केस सामने आए। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.97 हो गई। बीते दिन करीब 1,171 कोविड मरीज ठीक हुए। दिल्ली में महामारी की शुरुआत होने के बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 18,54,888 है। मंगलवार को कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हुई। दिल्ली में कोरोना से अब तक 26,176 लोगों की जान गई है।
एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5,853 हुई
संक्रमण के नए मामलों के साथ ही राजधानी में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5,853 हो गई है। गत मंगलवार को दिल्ली में 1,414 केस सामने आए। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.97 हो गई। बीते दिन करीब 1,171 कोविड मरीज ठीक हुए। दिल्ली में महामारी की शुरुआत होने के बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 18,54,888 है। मंगलवार को कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हुई। दिल्ली में कोरोना से अब तक 26,176 लोगों की जान गई है।
मंगलवार को दिल्ली में 13,875 सैंपल्स की जांच
आधिकारिक आंकड़ों को मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में 13,875 सैंपल्स की जांच हुई। वहीं, टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को 54,853 पात्र लोगों को टीके की खुराक दी गई। राजधानीं में अभी तक 3,35,79,923 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।
Delhi Corona Case: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सामने आए 1414 नए मामले वहीं 1171 ठीक भी हुए
संक्रमण दर चार प्रतिशत से सात प्रतिशत
दिल्ली में 20 अप्रैल से 1,000 से 1,600 के बीच कोविड मामले सामने आ रहे है। संक्रमण दर 16 अप्रैल से चार प्रतिशत से सात प्रतिशत के बीच बनी हुई है। सरकारी आंकड़े के अनुसार हालांकि, अब तक अस्पताल में भर्ती होने की दर कम रही है। आंकड़ों के अनुसार इस समय दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के 178 मरीज भर्ती हैं जबकि 4,490 लोग घरों में पृथक-वास में हैं।