लाइव टीवी

Covid 19 in Delhi: दिल्‍ली में 24 घंटों में बढ़ गए कोविड के 3100 से अधिक मरीज, 4.5 फीसदी हुई पॉजिटिविटी रेट

पुलकित नागर | SPECIAL CORRESPONDENT
Updated Jan 02, 2022 | 19:35 IST

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां 3000 से अधिक कोविड केस दर्ज किए गए, जबकि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.59 फीसदी हो गई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
Covid 19 in Delhi: दिल्‍ली में 24 घंटों में बढ़ गए कोविड के 3100 से अधिक मरीज, 4.5 फीसदी हुई पॉजिटिविटी रेट
मुख्य बातें
  • दिल्‍ली में 24 घंटों के दौरान 3,194 नए केस दर्ज किए गए
  • इसी अवधि के दौरान यहां एक मरीज ने संक्रमण से जान गंवाई
  • यहां कोविड केस, पॉजिटिविटी रेट, एक्टिव केस में भी वृद्धि हुई है

नई दिल्‍ली : राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोविड-19 के बढ़ते मामले एक बार फिर बेकाबू हालात की ओर इशारा कर रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां कोविड-19 के 3000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 4.5 फीसदी से अधिक हो गई है। करीब सात माह बाद यहां न केवल संक्रमण के मामले 24 घंटों के दौरान अधिकतम दर्ज किए गए हैं, बल्कि पॉजिटिविटी रेट और एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी देखी गई है।

दिल्‍ली में 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,194 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो करीब साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा हैं। यह 20 मई के बाद एक दिन के भीतर सबसे अधिक कोविड केस है। 20 मई, 2021 को यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 3,231 केस 24 घंटों के भीतर दर्ज किए गए थे। 

4.59 फीसदी हुई संक्रमण दर

कोविड संक्रमण दर की बात करें तो बीते करीब साढ़े सात माह में इसमें भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रविवार को यहां कोविड संक्रमण दर 4.59 फीसदी दर्ज की गई, जो 20 मई 2021 के बाद सबसे अधिक है। 20 मई, 2021 को दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 5.50 फीसदी थी।

कोविड के सक्रिय मामलों में भी यहां बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों के दौरान जहां 1,156 लोग संक्रमण से उबरने में सफल रहे, वहीं एक्टिव केस बढ़कर 8,397 हो गए हैं। यह बीत करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा है। यहां 3 जून, 2021 को कोविड के सक्र‍िय मामलों की संख्‍या 8748 थी।

कोविड से मौतों का प्रतिशत 1.73

दिल्‍ली में बीते 24 घंटे के दौरान एक मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद यहां कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्‍या बढ़कर 25,109 हो गई है। यहां कोविड से होने वाली मौतों का प्रतिशत 1.73 फीसदी है। वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.57 फीसदी है, जबकि रिकवरी दर 97.69 फीसदी है।

दिल्‍ली में कोविड संक्रम‍ित 4759 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राष्‍ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटों के दौरान 69,650 टेस्ट हुए, जिसके साथ ही यहां अब तक हुई कुल जांच का 3,28,69,207 हो गया है। इनमें RTPCR टेस्ट 59,897 और एंटीजन 9753 हैं। यहां कंटेनमेंट जोन की संख्‍या 1621 है।
 

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।