लाइव टीवी

आज से अनलॉक हुई दिल्‍ली, खुलेंगी दुकानें और रेस्‍टोरेंट, पर जारी रहेंगी कई पाब‍ंदियां

Updated Jun 14, 2021 | 08:12 IST

Delhi unlock: दिल्‍ली को आज से अनलॉक किया गया है। दुकानें, रेस्‍टोरेंट खोलने सहित कई गतिविधियों की अनुमति दी गई है। हालांकि स्‍कूल-कॉलेज बंद रखने सहित कई पाबंदियां अभी जारी रहेंगी।

Loading ...
आज से अनलॉक हुई दिल्‍ली, पर जारी रहेंगी कई पाब‍ंदियां

नई दिल्‍ली : राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना मामलों में कमी को देखते हुए यहां अनलॉक का दायरा बढ़ाते हुए दुकानें, रेस्‍टोरेंट खोलने सहित कई गतिविधियों की अनुमति दी गई है। हालांकि स्‍कूल-कॉलेज बंद रखने सहित कई पाबंदियां अभी जारी रहेंगी। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्‍ट्रीय राजधानी को अनलॉक किए जाने के प्‍लान के बारे में रविवार को जानकारी दी थी।

दिल्‍ली में शादियों और अंतिम संस्‍कार में अधिकतम 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है। शादियां घरों या कोर्ट में ही होंगी। अंतरराज्यीय आवाजाही पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं होगा और यात्रा के लिए किसी को अलग से अनुमति या पास की आवश्यकता नहीं होगी। यहां जान‍िये दिल्‍ली में आज से क्‍या खुल रहा है और किन गतिविधियों पर अब भी पाबंदी जारी रहेगी। 

दिल्‍ली में आज से क्‍या खुल रहा?

  1. सभी मार्केट कॉम्प्लेक्स सुबह 10 बजे से रात 8 बजे के बीच खुल सकते हैं।
  2. रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खुल सकते हैं।
  3. दिल्ली में सैलून और साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति है, लेकिन प्रत्येक नगरपालिका क्षेत्र में एक दिन में केवल एक बाजार खोलने की अनुमति होगी।
  4. शहर में धार्मिक स्थल भी आज से खुल सकते हैं, लेकिन फिलहाल श्रद्धालुओं को वहां जाने की अनुमति नहीं होगी।
  5. दिल्ली मेट्रो सहित सार्वजनिक परिवहन का संचालन 50 फीसदी क्षमता के साथ जारी रहेगा। ऑटोरिक्शा और टैक्सियों में केवल दो यात्रियों को ले जाने की अनुमति है।
  6. शादियां घर में 20 लोगों की मौजूदगी में या फिर कोर्ट में हो सकती हैं।

क्‍या बंद रहेगा?

  1. स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान अभी बंद रहेंगे।
  2. सामाजिक, राजनीतिक, खेलकूद, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक उत्सव समारोहों पर भी रोक रहेगी।
  3. स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिनेमा थिएटर, मल्टीप्लेक्स और जिम भी बंद रहेंगे।
  4. एंटरटेनमेंट पार्क, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम, स्पा, पब्लिक पार्क और गार्डन भी पूरी तरह बंद रहेंगे।
  5. सार्वजनिक स्थानों जैसे बैंक्वेट हॉल या होटलों में शादियों की अनुमति नहीं होगी। 

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।