लाइव टीवी

Corona In Delhi:क्या दिल्ली में फिर पैर पसार रहा कोरोना? 6 महीने बाद मिले सबसे ज्यादा केस

corona in delhi
Updated Dec 19, 2021 | 22:24 IST

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस एक बार फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के नए मामले 100 के पार चले गए हैं।

Loading ...
corona in delhicorona in delhi
बीते 24 घंटे के दौरान एक संक्रमित की मौत हुई है
मुख्य बातें
  • दिल्ली में पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना के 107 नए मामले आए 
  • यह आंकड़ा 27 जून से सबसे ज्‍यादा है
  • बीते 24 घंटे के दौरान एक संक्रमित की मौत हुई है

Corona In Delhi: देश की  राजधानी दिल्‍ली में करीब छह महीने बाद कोरोना के सबसे ज्‍यादा केस सामने आए हैं, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना के 107 नए मामले आए हैं, बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा 27 जून से सबसे ज्‍यादा है।  गौर हो कि देश में ओमीक्रोन भी तेजी से फैल रहा है इससे देश में कोरोना की तीसरी लहर के आने की आशंका जताई जा रही है।

बीते 24 घंटे के दौरान एक संक्रमित की मौत हुई है और संक्रमण दर बढ़कर 0.17 प्रतिशत तक पहुंच गई है यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से मिली है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 27 जून को कोविड-19 के 256 मामले आए थे, जबकि चार मरीजों की मौत हुई थी। वहीं, शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में 86 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। शुक्रवार को 69 नए मरीज सामने आए थे।

दिल्ली में संक्रमण के दैनिक मामलों में वृद्धि वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर पैदा भय के बीच हुई है। दिल्ली में शुक्रवार को ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या जहां 12 थी, जो अब बढ़कर 22 हो गई है।आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 14,42,197 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 14.16 लाख मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। दिल्ली में महामारी से 25,101 मरीजों की अबतक जान गई है।

दिसंबर महीने में अब तक तीन मरीजों की मौत दर्ज की गई है

राष्ट्रीय राजधानी में दिसंबर महीने में अब तक तीन मरीजों की मौत दर्ज की गई है। दिल्ली में नवंबर, अक्टूबर और सितंबर में क्रमश: सात, चार और पांच मरीजों की जान कोविड-19 से गई थी। कोरोना के नए मामलों में रविवार को अचानक तेजी देखने को मिली है ओमीक्रोन वेरिएंट के केस सामने आने से चिंता बढ़ी है,  दिल्‍ली में ओमीक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम केजरीवाल के साथ दिल्‍ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सोमवार को बैठक बुलाई है।

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।