- दिल्ली में कोरोा संक्रमण दरों में कमी आई है।
- इसलिए पाबंदियों में ढील दी गई है।
- प्राइवेट ऑफिसों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों की संख्या के साथ खोलने की अनुमति दी गई।
नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला किया गया है। DDMA ने आदेश जारी किया कि कंटेनमेंट जोन से बाहर सभी प्राइवेट दफ्तर अब 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे। आदेश में यह भी कहा गया कि फिलहाल नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा।
इसे पहले उपराज्यपाल अनिल बैजल ने निर्देश दिया था कि राष्ट्रीय राजधानी में स्थिति बेहतर होने तक पाबंदियों पर यथास्थिति बरकरार रखी जाए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया था कि हालांकि, उपराज्यपाल कार्यालय ने प्राइवेट ऑफिसों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों की संख्या के साथ काम करने की अनुमति देने संबंधी सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 12,306 नए मामले आए थे तथा 43 लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर घटकर 21.48 प्रतिशत हो गई थी।
शहर में 13 जनवरी को 28,867 नए मामलों के साथ संक्रमण दर 29.21 प्रतिशत थी, जो महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में सबसे अधिक थी। इसके बाद शुक्रवार को मामलों की संख्या घटकर 24,383 हो गई, शनिवार को 20,718, रविवार को 18,286, सोमवार को 12,527 और पिछले सप्ताह मंगलवार को 11,684 रह गई।