- उपभोक्ता अब किस्तों में कर सकेंगे अपने बिजली बिल का भुगतान
- बीएसईएस ने बिजली बिल जमा करने के लिए दिया 24 माह का समय
- इस सुविधा से पैसे की तंगी से गुजर रहे उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
Delhi Electricity Bill: राजधानी के लाखों बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। दिल्ली के उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान एकमुश्त करने के अलावा किस्तों में भी कर सकेंगे। उपभोक्ताओं को यह सुविधा बिजली वितरण कंपनी (डिस्काम) बांबे सबअर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई (बीएसईएस) ने उपलब्ध कराई है। बिजली कंपनियों द्वारा दी गई यह सुविधा लागू हो गई है। कंपनियों का मानना है कि इससे सभी उपभोक्ताओं को अपना बिजली बिल भुगतान करने में काफी राहत मिलेगी।
इस योजना को लागू करने से पहले हालही में बिजली कंपनियों ने एक इंटरनल सर्वे किया था, जिसमें पता चला था कि, ज्यादातर उपभोक्ता पैसे की कमी के कारण समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पाते, यह समस्या तब और बढ़ जाती है, जब गर्मी के मौसम में एंसी कूलर जैसे इलेक्ट्रिानिक वस्तुओं का उपयोग करने से बिजली का बिल कई गुना बढ़ जाता है। इन बिलों का समय पर भगुतान नहीं करने पर अभी तक उपभोक्ताओं को जुर्माना देना पड़ता है। कई बार तो समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर बिजली का कनेक्शन तक काट दिया जाता है।
उपभोक्ताओं को मिला 24 माह का समय
उपभेक्ताओं की इस समस्या को खत्म करने के लिए बिजली कंपनियों ने यह सुविधा शुरू की है। बीएसईएस के नई योजना के अनुसार अब उपभोक्ता अपने बिजली बिलों को किस्तों में बांट कर 24 माह के अंदर दे सकते हैं। बीएसईएस अधिकारियों का कहना है कि इससे उपभोक्ताओं को लाभ होने के साथ ही बकाया बिजली बिल वसूली में तेजी आएगी। अधिकारियों के अनुसार इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना होगा। इच्छुक उपभोक्ता बीएसईएस की वेबसाइट पर जाकर किस्त में अपने बिजली बिल का भुगतान करने का विकल्प चुन सकेंगे। बीएसईएस के अनुसार अगर कोई उपभोक्ता 24 माह के अंदर बिजली बिल का भुगतान नहीं करता है तो उससे जुर्माना सहित पूरा पैसा वसूल किया जाएगा।