- कथित पेगासस मामले पर संसद के दोनों सदनों में जारी है विपक्ष का हंगामा
- विपक्ष के सदस्य पेगासस मामले की जांच कराने पर अड़े हैं, 'खेला होबे’ के नारे लगे
- बुधवार को बार-बार स्थगित हुई लोकसभा, राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही
एक बार फिर लोकसभा और राज्यसभा में पेगासस जासूसी कांड की गूंज सुनाई दी है। विपक्ष जासूसी मामले पर बहस को लेकर अड़ा रहा। मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में सदन में जमकर हो- हल्ला हुआ। सदन की कार्रवाई कुछ देर के लिए स्थगित भी कर दी गयी।
गत 19 जुलाई से आरंभ हुए संसद के मानसून सत्र में अब तक लोकसभा की कार्यवाही बाधित ही रही है। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य कुछ विपक्षी दलों के सदस्य पेगासस जासूसी मामले पर सदन में चर्चा कराने की मांग को लेकर आसन के समीप नारेबाजी करने लगे। अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी नहीं थमने पर कार्यवाही शुरू होने के लगभग 15 मिनट बाद 11:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। एक बार के स्थगन के बाद 11:30 बजे कार्यवाही पुन: शुरू होने पर भी हंगामा जारी रहा और विपक्षी सदस्य आसन के समीप आकर पहले की तरह ही नारेबाजी करने लगे। विपक्षी सदस्यों ने ‘प्रधानमंत्री सदन में आओ’, ‘खेला होबे’ और ‘जासूसी बंद करो’ के नारे लगाए।