- दिल्ली मेट्रो फेज-4 के कॉरिडोर की तैयारी
- मेट्रो के साथ सड़क पर गाड़ियां भी दौड़ सकेंगीं
- ऊपर मेट्रो दौड़ेगी, नीचे फ्लाईओवर और सर्विस रोड पर वाहन चलेंगे
Delhi Metro News: इन दिनों डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) दिल्ली मेट्रो फेज-4 के कॉरिडोर की तैयारी में लगा हुआ है। इस कॉरिडोर पर दो डबल डेकर का निर्माण किया जा रहा है। जिससे मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों और सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को काफी सहूलियत मिलेगी। इस कॉरिडोर के बनने के बाद मेट्रो के साथ सड़क पर गाड़ियां भी दौड़ सकेंगीं। यानी ऊपर मेट्रो दौड़ेगी, नीचे फ्लाईओवर और सर्विस रोड पर वाहन चलेंगे। इसके शुरू होने के बाद वाहनों का आवागमन सामान्य से तीन गुना ज्यादा हो सकेगा।
डबल डेकर रूट को लेकर दो कॉरिडोर बनाए गए हैं, पहला मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर और दूसरा तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर है। इन दोनों कॉरिडोर पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। ऐसी जानकारी मिली है कि मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर को सबसे पहले शुरू किया जाएगा।
मेट्रो के साथ-साथ सामान्य आवाजाही की सुविधा
इस प्रोजेक्ट को लेकर डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया है कि यह दोनों कॉरिडोर बन जाने के बाद मेट्रो के साथ-साथ वाहनों की सामान्य आवाजाही की सुविधा भी सुलभ होगी। लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही प्रदूषण से भी काफी राहत मिलेगी। दोनों कॉरिडोर पर लोग बेहद कम वक्त में गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। भजनपुरा और यमुना विहार के बीच एक साथ मेट्रो ऊपर से दौड़ेगी, नीचे फ्लाईओवर और सर्विस रोड से वाहन चलेंगे। करीब 1.4 किलोमीटर के दायरे में बन रहे डबल डेकर से दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बहुत बदलाव होने की उम्मीद है।
कॉरिडोर को साल 2024 की शुरुआत से पहले तैयार होना है
कॉरिडोर बन जाने के बाद तीन लेवल में वाहनों की आवाजाही होगी। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से फ्लाईओवर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस फ्लाईओवर के साथ थोड़ी सी ज्यादा ऊंचाई से मेट्रो गुजरेगी, जिसके निर्माण का काम भी तेजी से जारी है। मौजपुर-मजलिस पार्क कॉरिडोर और दूसरा तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर को साल 2024 की शुरुआत से पहले तैयार किया जाना है। वहीं बात करें तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर की तो इसपर भी 2.4 किमी के बीच अंबेडकर नगर और साकेत जी ब्लॉक के बीच डबल डेकर का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके बाद साकेत-संगम विहार का आवागमन सिग्नल फ्री हो जाएगा।