नई दिल्ली: जिन लोगों ने दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन को मेट्रो ट्रेन (Metro Train) के आने से पहले देखा है वो वखूबी जानते हैं कि दिल्ली मेट्रो राजधानी दिल्ली के लिए कितना बड़ा वरदान है, दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का दायरा बढ़ता ही जा रहा और कई नई लाइनों पर काम पूरा हो चुका है दिल्ली मेट्रो अपने विस्तार में लगी हुई है।
वहीं दिल्ली सरकार ने अब प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदल दिया है, प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम अब सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन हो गया है अब इस स्टेशन को सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के नाम से जाना जाएगा।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि-मुकरबा चौक का नाम शहीद विक्रम बत्रा चौक होगा वहीं सुप्रीम कोर्ट के पास मेट्रो स्टेशन जिसे प्रगति मैदान कहा जाता था,अब सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन कहा जाएगा। बदरपुर-महरौली रोड का नाम आचार्य श्री महाप्रज्ञ मार्ग रखा जाएगा।
दिल्ली सरकार की नामकरण समिति ने प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन किया है।प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर स्थित है। प्रगति मैदान प्रदर्शनी केंद्र जाने वाले यात्री इस सेवा को लेते हैं वहीं आईटीओ कार्यालय क्षेत्र के साथ-साथ भारत के सर्वोच्च न्यायालय के लिए भी ये निकटतम निकटतम मेट्रो स्टेशन है।