- 13 अगस्त को सुबह 4 से 10 बजे तक बंद रहेंगे कई रास्ते
- 13 अगस्त से 15 अगस्त सुबह 11 बजे तक कई रूट डायवर्ड
- स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर किया गया यह बदलाव
Traffic Advisory: स्वतंत्रता दिवस समारोह से पूर्व 13 अगस्त को राजधानी में होने वाले फुल ड्रेस रिहर्सल समारोह को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। दिल्ली में सुरक्षित और सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जिसके अनुसार शनिवार को जहां कई मार्गो पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित रहेगी, वहीं कई के ट्रैफिक को डायवर्ड किया जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक, लोधियन रोड जीपीओ दिल्ली से चट्टा रेल तक, चांदनी चौक रोड फाउंटेन चौक से लाल किला तक, एसपी मुखर्जी मार्ग एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक और रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक निषाद राज मार्ग, राजघाट से आईएसबीटी तक और रिंग रोड पर आईएसबीटी से आइपी फ्लाईओवर तक ट्रैफिक सुबह चार बजे से सुबह 10 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा।
मालवाहक और परिवहन वाहनों की आवाजाही पर रहेगा प्रतिबंध
इसके अलावा कई मार्ग पर 13 अगस्त मध्य रात्रि से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक मालवाहक और परिवहन वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। जिन मार्गों पर यह रोक लगी है उनमें नोएडा बार्डर, लोनी बार्डर, बदरपुर बार्डर, साफिया बार्डर, सिंघु बार्डर, गाजीपुर बार्डर, महाराजपुर बार्डर, आया नगर बार्डर, रजोकरी बार्डर, ढांसा बार्डर, औचंदी बार्डर, सूर्य नगर बार्डर, अप्सरा बार्डर, कालिंदी कुंज बार्डर, लाल कुआं पुल प्रह्लाद पुर बार्डर, झडौंदा बार्डर, भोपुरा बार्डर, टिकरी बार्डर पर प्रतिबंध रहेगा।
इन स्थानों पर रहेगा रूट डायवर्जन
कई मार्ग पर रूट को डायवर्ड भी किया गया है। जीटी रोड और आईएसबीटी कश्मीरी गेट ब्रिज पर बसें आईएसबीटी ब्रिज के माध्यम से संचालित होंगी और बुलेवार्ड रोड मोरी गेट यू टर्न के पास समाप्त होंगी। वहीं रोशनारा रोड से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ आने वाली बसों को तीस हजारी कोर्ट के अंदर स्टेट बैंक के सामने रोक दिया जाएगा। इसी तरह पुरानी रोहतक रोड से दिल्ली स्टेशन की तरफ आने वाली बसें मोरी गेट पर समाप्त होंगी। मलकागंज की तरफ से आने वाली बसों को गोखले मार्ग पर रोका जाएगा।