- दिल्ली-कुरुक्षेत्र ईएमयू स्पेशल के साथ तीन ट्रेनें रद्द
- दो ट्रेनों का रूट पानीपत से किया गया डायवर्ड
- इस रूट की ज्यादातर ट्रेनें चलेंगी देरी से
Rail Route Blocks: नार्दन रेलवे द्वारा दिल्ली-अंबाला रूट पर सोनीपत-सांदल कलां स्टेशन के बीच निर्माणकार्य कराया जा रहा है। जिसकी वजह से रेलवे ने सोनीपत-सांदल कलां स्टेशन के बीच ट्रैफिक को पूरी तरह ब्लॉक करने का निर्णय लिया है। इस वजह से इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इस ब्लॉक की वजह से बुधवार और रविवार को जहां कई ट्रेनें रद्द रहेंगी, वहीं कुछ ट्रेनों को दूसरे मार्ग से इसी मार्ग पर रोक कर चलाया जाएगा।
नार्दन रेलवे सोनीपत-सांदल कलां स्टेशन के बीच कई जगह रेलवे ट्रैक को बदल रहा है। इसके अलावा ट्रैक के बगल में गिट्टी डालने का कार्य किया जाएगा। रेलवे को इस कार्य में करीब 24 घंटे का समय लग सकता है। कार्य के दौरान इस रूट पर चलने वाली प्रमुख ट्रेनों का संचालन भी किया जाएगा। वहीं कुछ ट्रनों को पूरी तरह रद्द कर दिया जाएगा। हालांकि इस रूट पर चलने वाले ज्यादातर ट्रेनों का संचालन देरी के साथ जारी रहेगी।
ये ट्रेन हुई रद्द
ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से इस रूट पर चलने वाली ट्रेन संख्या 04449 नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र ईएमयू स्पेशल व ट्रेन संख्या 04452 कुरुक्षेत्र-दिल्ली जंक्शन ईएमयू स्पेशल को रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन आगामी सूचना तक नहीं चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 12460/2459 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस भी इस दौरान रद्द रहेगी।
इनका रूट हुआ डायवर्ड
वहीं कई ट्रेनों का रूट डायवर्ड किया गया है। ट्रेन संख्या 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को अंबाला-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा होकर चलाया जाएगा। वहीं ट्रेन संख्या 14507 दिल्ली-फाजिल्का एक्सप्रेस को सोनीपत-गोहना-पानीपत होकर चलाया जाएगा।
ये ट्रेन रहेंगी प्रभावित
इस निर्माण कार्य के कारण जहां अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से चलेगी, वहीं ट्रेन संख्या 12057 नई दिल्ली ऊना हिमाचल जनशताब्दी एक्सप्रेस को नई दिल्ली-सोनीपत के बीच 35 मिनट रोककर चलाया जाएगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 22430 पठानकोट-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस को कुरुक्षेत्र-करनाल के बीच 20 मिनट रोक कर चलाया जाएगा।