लाइव टीवी

Delhi: 4 दिन में योगी आदित्यनाथ ने की थीं 12 रैलियां, ऐसा रहा उन सीटों पर BJP का प्रदर्शन

Updated Feb 11, 2020 | 18:49 IST

Delhi Results News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में 4 दिन में 12 रैलियां कीं। इन सभी सीटों पर बीजेपी का प्रदर्शन कैसा रहा, यहां जानिए।

Loading ...
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्य बातें
  • दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 63 और बीजेपी को 7 सीटें मिलती दिख रही हैं
  • बीजेपी में प्रचार में खूब जोर लगाया। योगी आदित्यनाथ ने 4 दिन में 12 रैलियां कीं
  • योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रचार में पाकिस्तान, शाहीन बाग, बिरयानी का खूब जिक्र किया

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रचंड जीत हासिल कर केजरीवाल सरकार सत्ता में वापसी कर रही है। बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में खूब जोर लगाया, लेकिन नतीजे उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं आए। बीजेपी ने अपने हर बड़े नेता को चुनाव प्रचार के लिए उतारा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने 1 फरवरी से 4 फरवरी के बीच दिल्ली में कुल 12 रैलियां कीं। आइए जानते हैं उन सभी सीटों पर बीजेपी का प्रदर्शन कैसा रहा है:

करावल नगर

इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट को जीत मिली है। आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक दूसरे स्थान पर रहे।

आदर्श नगर

आदर्श नगर से आप के पवन शर्मा जीत गए, जबकि बीजेपी के राजकुमार भाटिया हार गए। हालांकि यहां करीबी मुकाबला रहा।

नरेला

इस सीट से आप के शरद कुमार जीत गए, जबकि बीजेपी के नील दमन खत्री हार गए।

रोहिणी

रोहिणी से बीजेपी के विजेंदर कुमार जीत गई, जबकि आम आदमी पार्टी के राजेश नामा बंशीवाला दूसरे नंबर पर रहे।

बदरपुर

इस विधानसभा सीट से AAP के राम सिंह नेताजी बीजेपी के राम सिंह बिधूड़ी से जीत गए हैं।

तुगलकाबाद

यहां से भी आप के सहीराम जीत गए हैं, जबकि बीजेपी की विक्रम बिधूड़ी हार गए।

विकासपुरी

इस विधानसभा सीट से आप के महेंद्र यादव जीत गए हैं। बीजेपी के संजय सिंह दूसरे नंबर पर रहे।

उत्तम नगर

इस सीट से AAP से नरेश बाल्यान जीत गए हैं, जबकि बीजेपी के कृष्ण गहलोत हार गए हैं।

द्वारका

यहां से आप के विनय मिश्रा बीजेपी के प्रद्युमन राजपूत से जीत गए हैं।

महरौली

महरौली विधानसभा सीट से आप के नरेश यादव जीत गए हैं, जबकि बीजेपी की कुसुम खत्री हार गई हैं।

किरारी

इस सीट से भी आप के रितुराज गोविंद जीत गए हैं, जबकि बीजेपी के अनिल झा दूसरे स्थान पर रहे हैं।

पटपड़गंज

इस सीट से आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया की जीत हुई है। हालांकि बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी।

नतीजों से देखा जाए तो योगी ने जिन 12 जगह रैली की वहां सिर्फ 2 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है। बीजेपी ने अपने भाषणों में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को खूब निशाना बनाया। योगी के भाषणों में पाकिस्तान, शाहीन बाग, बिरयानी आदि का जिक्र ज्यादा रहा।

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।