एमसीडी का बुलडोजर पहुंचने के बाद वहां स्थानीय नेता एवं लोग पहुंचे। लोगों ने अतिक्रमण हाटने के इस कार्रवाई का विरोध किया। लोगों ने पूछा बीते 15 सालों तक एमसीडी क्या कर रही थी। वे एमसीडी की इस कार्रवाई का विरोध करेंगे। बता दें कि शाहीन बाग में कई शो रूम ऐसे हैं जिन्होंने सड़क पर अतिक्रमण किया है। एमसीडी इसे हटाना चाहती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है। शाहीन बाग में भारी संख्या में लोग जुटे हैं।
Shaheen Bagh MCD Bulldozer Encroachment Live Updates:
आदेश गुप्ता ने कहा कि जब फटता है तो उसकी प्रताड़ना सभी को झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा, 'मैं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी से अनुरोध करता हूं कि इसे धर्म से जोड़कर मत देखो। जो आतंकी है, उनका धर्म नहीं होता। बांग्लादेशी रोहिंग्या का इस देश की किसी चीज पर अधिकार नहीं है। अगर अतिक्रमण की कार्रवाई जहांगीरपुरी में होती है तो गुप्ता जी और झा साहब के अवैध निर्माण पर भी बुलडोजर चलता है। आज जिस तरह से आप और कांग्रेस के नेता अतिक्रमण रोकने के लिए बुलडोजर के सामने लेटे हैं, उन्हें दिल्ली और देश की जनता देख रही है। उनको जल्द ही सबक मिलेगा। दिल्ली की जनता उन्हें लिटा देगी।'
शाहीनबाग में एमसीडी की कार्रवाई पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस की प्रवक्ता डॉक्टर शमा मोहम्मद ने पूछा कि शाहीन बाग में बुलडोजर क्यों लाए गए? अतिक्रमण हटाने के नाम पर भाजपा खुले तौर पर अब अल्पसंख्यकों को डरा रही है। यह योगी आदित्यनाथ का यूपी मॉडल है जिसे अब राष्ट्रीय स्तर पर आजमाया जा रहा है!