- भलस्वा लैंडफिल साइट पर अभी धुएं का उठना जारी
- इलाके के लोगों का कहना है कि प्रदूषण की वजह से जीना मुहाल
- नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरी तरह से पा लेंगे काबू
दिल्ली( Delhi) की भलस्वा लैंडफिल साइट( Bhalswa Landfill Site) पर गुरुवार को भी धुआं निकलने का सिलसिला जारी रहा | Landfill Site पर लगी आग को 3 दिन से ज्यादा हो गए है लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। जिसकी वजह से School की खिडकियां जल गई, जिसके बाद प्रशासन ने आदेश दिए जबतक आग पर काबू नहीं पा लिया जाता तबतक School बंद रहेंगे। लोगों का कहना है कि प्रदूषण और धुएं की वजह से जीना मुहाल हो गया। गर्मी को तो एक पल के लिए बर्दाश्त किया जा सकता है। लेकिन प्रदूषण को कैसे बर्दाश्त करें। प्रदूषण की वजह से उन लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है जो पहले से ही सांस की समस्या से परेशान हैं।