- दिल्ली जल बोर्ड में 20 करोड़ से ज्यादा का घोटाला आया सामने
- LG ने FIR दर्ज करने के निर्देश दिए
- LG ने FIR दर्ज करने के निर्देश दिए, DJB अधिकारियों की मिलीभगत से घोटाला
Delhi Jal Board में 20 करोड़ से ज्यादा के घोटाले का खुलासा हुआ है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी), एक बैंक और एक निजी कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ पानी के बिलों में कथित रूप से 20 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही साथ 15 दिनों में कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करने का भी आदेश दिया है। खबर के मुताबिक DJB अधिकारियों की मिलीभगत से घोटाला हुआ है और इस घोटाले में यूनियन बैंक के अधिकारी भी शामिल रहे हैं। LG विनय सक्सेना ने मुख्य सचिव को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
20 करोड़ का घोटाला
इस मामले पर दिल्ली सरकार या दिल्ली जल बोर्ड की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सूत्रों के अनुसार यह मामला सबसे पहले 2019 में इस आरोप के साथ सामने आया था कि उपभोक्ताओं से पानी के बिल में 20 करोड़ रुपये जमा किए गए, जो डीजेबी के बैंक खाते में जमा नहीं किए गए।आरोपों के बावजूद, बिलों के संग्रह में शामिल कंपनी का अनुबंध, जो नकद और चेक में में पेमेंट लेती थी उसको आगे बढ़ाया गया था।
15 दिन में मांगी रिपोर्ट
सूत्रों ने कहा कि एलजी ने मुख्य सचिव को दिल्ली जल बोर्ड और बैंक अधिकारियों की पहचान करने के साथ ही इसमें शामिल निजी संस्थाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों से जल्द से जल्द धनराशि की वसूली सुनिश्चित करने को भी कहा। सूत्रों के मुताबिक, एलजी यानि उपराज्यपाल ने मामले में 15 दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।