- यूपी के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी
- कन्या सुमंगला योजना के तहत 15 हजार की राशि को बढ़ाकर 25 हजार किया जाएगा
- निराश्रित महिला पेंशन को 1500 किया जाएगा
BJP Manifesto for UP Election 2022 in Hindi: गृह मंत्री अमित शाह यूपी के लिए बीजेपी का घोषणापत्र (BJP Manifesto 2022) जारी कर दिया है। बीजेपी ने इसे लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022( Lok Kalyan Sankalp Patra 2022) नाम दिया है।
जन कल्याण का हमने फिर से लिया संकल्प यूपी के विकास का भाजपा ही एकमात्र विकल्प भाजपा लोक कल्याण संकल्प पत्र-2022 का अनावरण किया। बीजेपी के घोषणापत्र में उसने अपने कोर मुद्दों के साथ साथ समाज के गरीब तबकों पर ध्यान दिया है। अयोध्या में जहां रामायण विश्वविद्यालय की स्थापना की बात कही गई है तो निराश्रित महिलाओं को पेंशन, छात्रों को टैबलेट, 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन में फ्री यात्र, 6 मेगा फूड पार्क, 15 दिन में किसानों के गन्ना भुगतान का वादा किया गया है।
UP BJP के संकल्प पत्र में लता मंगेशकर आर्ट्स अकादमी बनाने का ऐलान, रामायण विश्वविद्यालय की होगी स्थापना
संकल्प पत्र 2022 की खास बातें
- अयोध्या में रामायण विश्वविद्यालय बनेगा।
- डिफेंस कॉरिडोर को नाम जनरल बिरिन रावत डिफेंस कॉरिडोर होगा।
- युवाओं को खेल के क्षेत्र में समृद्ध बनाने के लिए मेजर ध्यानचंद खेल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू किया जाए, जिसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजों समेत पूरे प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण एवं नवीनीकरण किया जाए।
- कॉलेज जाने वाली छात्राओं को फ्री स्कूटी, 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन में फ्री यात्रा।
- बीजेपी के संकल्प पत्र में किसानों के लिए बीजेपी ने किया बड़ा एलान। यूपी के हर किसान को सिंचाई के लिए मिलेगी मुफ्त बिजली, एमएसपी पर गेंहू और धान की खरीद को करेंगे मजबूत, प्रदेश में 6 मेगा फूड पार्क किए जायेंगे विकसित, किसानों को दिए जायेंगे सोलर पंप।
- कन्या सुमंगला योजना के तहत 15 हजार की राशि को बढ़ाकर 25 हजार किया जाएगा
- दीपावली और होली पर 2 मुफ्त एलपीजी
- निराश्रित महिला पेंशन को 1500 किया जाएगा...
- बेटियों की शादी गरीबों केे लिए बोझ ना बने इसलिए भाजपा संकल्प लेती है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियों के विवाह हेतु ₹1 लाख तक की वित्तीय सहायता की जाए।
- बीजेपी की घोषणा। 5 सालों में युवाओं को 2 करोड़ टेबलेट अथवा स्मार्ट फ़ोन वितरित किए जाएंगे।
- बीजेपी के संकल्प पत्र में घोषणा। स्वर कोकिला लता मंगेशकर परफॉर्मिंग ऑट्स अकादमी की स्थापना होगी। इसके तहत लोक नृत्य, संगीत और रंगमच को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
- किसानों को मुफ्त सिंचाई की सुविधा।
- गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान।
- उज्ज्वला योजना के अंतर्गत होली और दीवाली पर 1-1 मुफ़्त सिलिंडर।
- 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त यात्रा।
- निराश्रित महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को 1500 की पेंशन।
- प्राथमिक स्कूलों में टेबल बेंच की व्यवस्था।
- हर मण्डल में कम से कम 1 विश्वविद्यालय
- हर परिवार को कम से कम एक रोज़गार प्रदान करेंगे।
- एम्बुलेंस और एमबीबीएस की सीटों को दोगुना करेंगे।
- लव जिहाद रोकने के लिए 10 साल की सज़ा और 1 लाख का जुर्माने का प्रावधान।
- माँ अन्नपूर्णा कैंटीन बनाकर ग़रीबों को सस्ता खाना देंगे।
- अगले 5 वर्षों में सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली
- 5000 करोड़ की लागत के साथ मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू करेंगे जिसके अंतर्गत सभी लघु एवं सीमांत किसानों के लिए बोरवेल ट्यूबवेल तालाब टैंक निर्माण के लिए अनुदान देंगे।
- अगले 5 वर्षों में सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं एवं धान की खरीद को और मजबूत करेंगे ।
- अगले 5 वर्षों में 1000 करोड़ की लागत से प्रदेश को नंदबाबा दूध मिशन के अंतर्गत दूध उत्पादन में अग्रणी राज्य बनाए रखेंगे
- प्रदेश में 6 मेगा फूड पार्क विकसित करेंगे।
- 1000 करोड़ की लागत से मिशन पिंक टॉयलेट शुरू करेंगे जिसके अंतर्गत सभी सार्वजनिक स्थलों में महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण रखरखाव सुनिश्चित करेंगे
- विधवा एवं निराश्रित महिलाओं के लिए टेंशन को बड़ा करके डेढ़ हजार प्रतिमाह करेंगे।
- तीन नई महिला बटालियन के नेटवर्क का विस्तार कर उसे दोगुना करते हुए महिलाओं की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करेंगे
- सभी सार्वजनिक स्थानों एवं शैक्षणिक संस्थानों के पास सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे एवं 3000 पिंक पुलिस बूथ स्थापित करेंगे।
- स्वयं सहायता समूह में काम करने वाली लगभग एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर एसएसजी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 100000 तक ऋण न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराएंगे।
- लोक सेवा आयोग सहित सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या को दोगुना करेंगे
- कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रानी लक्ष्मीबाई योजना के अंतर्गत मुक्त स्कूटी वितरित करेंगे।
- स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 2 करोड़ टेबलेट अथवा स्मार्टफोन वितरित करेंगे।
- मेजर ध्यानचंद खेल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू होगी जिसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजों समेत पूरे प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण एवं नवीनीकरण होगा
जो कहेंगे, करके दिखाएंगे- सीएम योगी आदित्यनाथ
लोक कल्याण पत्र 2022 के विमोचन में आए अतिथियों का अभिनन्दन है।बीजेपी 2022 के लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी कर रही है।बीजेपी अगले 5 वर्ष में लोगों के जीवन मे परिवर्तन को लेकर संकल्प पत्र जारी कर रही है।5 वर्ष पहले भी बीजेपी ने संकल्प पत्र इसी सभा कक्ष में रखा था।पीएम मोदी के नेतृत्व में जो कहा था करके दिखाया।जो कहेंगे करके दिखाएंगे।यूपी कर्फ्यू से मुक्त होगा, बेटी सुरक्षित होगी।आज कानून का राज है, हर बेटी सुरक्षित।2017 से पहले 700 दंगे हुए थे।यूपी में आज कर्फ्यू नहीं कावड़ यात्राएं निकलती हैं।पर्व और त्योहार उल्लास के साथ होते हैं-सीएम योगी