Kangana Ranaut appeal for bjp in UP Chunav: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का बीजेपी (BJP) की तरफ झुकाव अक्सर ही सामने आता रहा है, वहीं जारी यूपी विधानसभा चुनाव के बीच कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर बीजेपी के समर्थन की अपील की है और कहा है कि योगी सरकार (Yogi Government) को वापस लाना है।
उत्तर प्रदेश चुनावों में जोर-शोर से प्रचार किया जारी है और तमाम वीवीआईपी लोगों के अलावा तमाम नामचीन हस्तियां भी चुनावी समर में अपनी पसंद की पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील कर रही हैं, वहीं अब कंगना रनौत ने भी बीजेपी का समर्थन करते हुए वीडियो शेयर किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो को शेयर कर कहा कि, 'हमें अपनी चहेती योगी सरकार को फिर वापस लाना है।' कंगना ने यूपी की जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील भी की।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इस वीडियो में बोलती हैं, 'हम सब जानते हैं उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहे हैं और इस चुनावी कुरुक्षेत्र में हमारा एकमात्र हथियार है वोट, याद रखें हमें अपनी चहेती योगी सरकार को फिर से वापस लाना है इसलिए भर-भर के वोट देने होंगे,' उन्होंने आगे कहा, 'जब भी जाए तीन से चार लोगों को साथ लेकर जाए, याद रखिए विजय का ये कीर्तिमान टूटे ना, एक भी वोट छूटे ना, जय श्री राम।'
'पापा के पैसों पर बेल नहीं मिलेगी'- कंगना रनौत ने फिर कंसा तंज, हिजाब कॉन्ट्रोवर्सी पर फिर दिया बेबाक बयान
गौररतलब है कि कंगना अपने बेबाक बयानबाजी के लिए और अपनी बात को प्रमुखता से रखने के लिए फेमस हैं और वो फिल्मों से लेकर राजनीति और तमाम मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखती रही हैं, हालांकि इसे लेकर कई दफा वो विवादों में भी घिरती रही हैं।