लाइव टीवी

'शरीयत नहीं, संविधान से चलेगा देश', CM योगी बोले-कयामत के दिन तक भी साकार नहीं होगा 'गजवा ए हिंद' का सपना 

Updated Feb 14, 2022 | 08:47 IST

CM Yogi Adityanath interview today : कर्नाटक हिजाब विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में एक उचित ड्रेस कोड लागू होना चाहिए। सीएम ने कहा कि वह अपने राज्य में लोगों एवं कर्मचारियों को यह नहीं कह सकते कि उन्हें भगवा पहनना है।

Loading ...
यूपी में सोमवार को जारी है दूसरे चरण का मतदान।
मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार को जारी है मतदान
  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिजाब विवाद, यूपी चुनाव पर दी अपनी प्रतिक्रिया
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि देश संविधान के अनुसार के चलेगा न कि शरिया के मुताबिक

CM Yogi Adityanath interview : धार्मिक उन्मादियों पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि 'कयामत के दिन तक भी 'गजवा ए हिंद' का सपना पूरा नहीं होगा।' मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश संविधान के हिसाब से चलेगा न कि शरीयत से। कोई भी अपनी पसंद और नापसंद देश पर नहीं थोप सकता। हिजाब विवाद पर सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में महिलाओं को सम्मान एवं अधिकार दिया गया है। उन्हें सुरक्षा मिली है। सीएम ने जेल में बंद सपा नेता आजम खान और 80 बनाम 20 के अपने बयान पर खुलकर राय रखी। 
 
नए भारत में सबके लिए हो रहा विकास-सीएम योगी
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ खास बातचीत में सीएम योगी ने कहा, 'मैं यह पूरी स्पष्टता से कहना चाहूंगा कि यह नया भारत है। यह दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का भारत है। इस नए भारत में सबके लिए विकास हो रहा है। किसी का भी तुष्टिकरण नहीं हो रहा है। 'सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है।'

'देश की व्यवस्था संविधान के मुताबिक चलनी चाहिए'
कर्नाटक हिजाब विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में एक उचित ड्रेस कोड लागू होना चाहिए। सीएम ने कहा कि वह अपने राज्य में लोगों एवं कर्मचारियों को यह नहीं कह सकते कि उन्हें भगवा पहनना है। लोग क्या पहनते हैं यह उनकी व्यक्तिगत पसंद है। सीएम ने कहा, 'मेरा स्पष्ट रूप से मानना है कि देश की व्यवस्था भारत के संविधान के मुताबिक चलनी चाहिए। हम देश अथवा संस्थाओं पर अपनी व्यक्तिगत आस्था, मौलिक अधिकार, निजी पसंद एवं नापसंद को थोप नहीं सकते।'  

उन्होंने कहा, 'क्या मैं उत्तर प्रदेश के लोगों एवं कर्मचारियों को भगवा पहनने के लिए कह रहा हूं। वे क्या पहनना चाहते हैं यह उनकी व्यक्तिगत पसंद है। लेकिन स्कूलों के लिए एक ड्रेस कोड होना चाहिए। यह स्कूल एवं उसके अनुशासन का मामला है।'

UP Election: दूसरे चरण में आजम खां सहित कई दिग्गज मैदान में, ये हैं 5 हाई प्रोफाइल सीट

अखिलेश नहीं चाहते कि आजम जेल से बाहर आएं-सीएम 
आजम खान के बारे में पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते कि आजम जेल से बाहर आएं। आजम अगर जेल से बाहर आएंगे तो अखिलेश की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी। अखिलेश से पूछा जाना चाहिए कि आजम खान पर ये मामले उन्हीं सरकार के समय के हैं। यूपी के केरल बंगाल बन जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केवल राज्य के लोगों को सतर्क किया।

उन्होंने कहा कि 80 बनाम 20 का उनका बयान किसी धर्म अथवा जाति के खिलाफ नहीं था। उन्होंने कहा, 'यह बयान क्रिया की प्रतिक्रिया है। मैंने कहा कि 80 प्रतिशत लोग भाजपा के साथ हैं और 20 प्रतिशत हमेशा भाजपा का विरोध करते हैं। वे इस बार भी विरोध करेंगे। 80 प्रतिशत में वे लोग शामिल हैं जो सरकार की सुरक्षा एवं विकास की नीतियों से खुश हैं।'