लाइव टीवी

Punjab Assembly Elections 2022: आप के निशाने पर कांग्रेस और अकाली दल, 10 प्लान के जरिए जीत का पेश किया खाका

पुलकित नागर | SPECIAL CORRESPONDENT
Updated Jan 12, 2022 | 13:41 IST

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विकास के लिए 10 बिंदुओं वाला प्लान पेश किया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार बनाने का मौका मिला तो पंजाब को समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

Loading ...
Punjab Assembly Elections 2022: आप के निशाने पर कांग्रेस और अकाली दल, 10 प्लान के जरिए जीत का पेश किया खाका
मुख्य बातें
  • पंजाब के विकास के लिए 10 प्लान पर काम करेंगे- अरविंद केजरीवाल
  • संयुक्त किसान मोर्चा के चुनावी मैदान में आने से आप को कुछ नुकसान होगा
  • कांग्रेस और शिरोमणि दल ने मिलकर आज तक पार्टनरशिप में राज किया है

पंजाब के मोहाली से दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब आप के अध्यक्ष भगवंत मान ने कहा कि हम आज पंजाब के विकास मॉडल के बारे में बात करेंगे। पंजाब के लिए हमारा क्या रोडमैप है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव अगर इजाजत देगा तो रैली भी करेंगे वरना हम डोर टू डोर के तो चैंपियन हैं। सब तरीके से प्रचार करेंगे।पंजाब के लोग बहुत खुश है कि अब उनको बदलाव का मौका मिलेगा। 1966 से आज तक 25 साल कांग्रेस और 19 साल बादल परिवार ने राज किया।इन दोनों ने पार्टनरशिप में राज किया।चाहे किसी की भी सरकार थी, दोनों एक दूसरे पर कोई एक्शन नहीं लिया दोनों ने लूटा।

'आज तक की सबसे ईमानदार पार्टी है AAP'
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1947 से लेकर आजतक की सबसे ईमानदार पार्टी AAP है। एक भी टिकट नहीं बेची। अगर कोई  साबित कर दे कि टिकट बेची तो बेचने और खरीदने वाले को तुरंत पार्टी से निकालूंगा। यहीं नहीं उनका जहन्नुम तक पीछा नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के विकास के लिए हमने 10 पॉइंट का पंजाब मॉडल तैयार किया है ये 10 एजेंडा हैं।

अगले हफ्ते पार्टी पंजाब के लिए सीएम उम्मीदवार का करेगी ऐलान- अरविंद केजरीवाल
10 पॉइंट का पंजाब मॉडल

  1. रोजगार- ऐसा पंजाब बनाएंगे की जो बच्चे कनाडा चले वो वापिस आएंगे
  2.  पंजाब को नशा मुक्त करेंगे
  3.  पंजाब में शांति व्यवस्था लाएंगे। सभी ग्रंथों की बेअदबी लेकिन एक भी मामले में सज़ा नहीं हुई। क्योंकि सब पार्टियों के तार मिले हुए थे। साज़िश थी। सभी बेअदबी मामलों में कठोर से कठोर सजा दिलाएंगे, शांति और भाईचारा कायम करेंगे
  4. पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे जैसे दिल्ली बनाई है
  5. शिक्षा- अब टीचर क्लासरूम में पढ़ाएंगे धरने नही देंगे। जैसे दिल्ली में किया वैसे करेंगे
  6. स्वास्थ्य- 16 हज़ार मोहल्ला क्लिनिक बनेगा। हर पंजाब वासी को मुफ्त इलाज मिलेगा
  7. बिजली- दिल्ली की तरह मुफ़्त और 24 घंटे बिजली देंगे
  8. हर 18 साल से ऊपर की महिला को हर महीने 1000 रुपये
  9.  खेती के मसले हल करेंगे
  10.  व्यपारियों और उद्योगपतियों पर रेड राज बंद करेंगे

संयुक्त किसान मोर्चा अलग से लड़ता है, तो बिल्कुल AAP का कुछ वोट कटेगा
पर्चा भरने के बाद भी अगर किसी ने यह साबित कर दिया कि हमारी पार्टी में किसी ने टिकट खरीदी है या भेजी है तो मेरा चैलेंज है कि ऐसा करके दिखाएं मैं तुरंत उनको पार्टी से बाहर निकाल दूंगा सीट खाली छोड़ दूंगा लेकिन गलत आदमी को नहीं अंदर जाने दूंगा
पंजाबी आम आदमी के मन में डर है। क्योंकि पंजाब सरकार दोषियों की सजा मिली हुई नजर आती है इसलिए बेअदबी का मामला हो चाहे प्रधानमंत्री की सुरक्षा का मामला हो। हमारी सरकार बनेगी तो प्रधानमंत्री को भी सुरक्षा मिलेगी और बेअदबी के मामलों पर भी कार्रवाई होगी।


आज कल कीचड़ उछालने का फैशन

आज कल कीचड़ उछालने का फैशन है। कीचड़ हम पर उछाला जा रहा है। अगर किसी ने उल जललूल आरोप लगाया तो उसको भी नहीं छेड़ेंगे। राजेवाल साहब की बहुत इज्जत करता हूं. वे मेरे घर आए थे, उन्होंने एक ऑडियो क्लिप दी, उसमें दो लोग बात कर रहे हैं कि केजरीवाल पैसे खाता है, सिसोदिया पैसे लेकर खाता है, राघव चड्ढा 5 स्टार होटल जाता है। यह तो सबूत नहीं हुआ न, राजेवाल साहब भोले आदमी हैं, उन्हें गुमराह किया जा रहा है

सुखबीर बादल साहब ने कितना पैसा रख रखा है बांटने के लिए, पंजाबी मर जाएगा वोट बेचने वाला नहीं है, हर गली गली में लोग कहते हैं कि पैसे उनके लाएंगे वोट आपको देंगेय़हमारा मकसद एक ही है, पंजाब का भला, हमारा किसी से द्वेष नहीं है, राजेवाल साहब ज़िस दिन आए थे मेरे घर हम 90 टिकट अनाउंस कर चुके थे, उन्होंने कहा कि 60 टिकट चाहिए. हमने कहा ली 27 टिकट बची है, 10-15 आप ले लीजिए, जिन्हें टिकट दे चुके हैं, उनसे वापस लेना ठीक नहीं