- गोवा में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा वादा
- राज्य में सरकार बनने पर महिलाओं के लिए गृह आधार लाभ 2500 रुपये हर माह देंगे- केजरीवाल
- केजरीवाल बोले- गोवा के लोग बहुत अच्छे, यहां के नेता बहुत खराब
Goa Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा चुनाव के लिए एक और बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा कि गोवा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर महिलाओं के लिए गृह आधार लाभ 1500 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र की प्रत्येक महिला को 1000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे और यह दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे प्रभावी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम है।
गोवा के लोग बहुत अच्छे
गोवा की तारीफ करते हुए केजरीवाल ने कहा कि गोवा के लोग बहुत अच्छे हैं लेकिन नेता बहुत खराब है। केजरीवाल ने कहा कि गोवाल की राजनीति को बचाना है और विकास की लड़ाई को आगे ले जाना है। दिल्ली का उदाहरण देते हुए केजरीवाल ने कहा, 'गोवा में लोगों के बिजली के बिल बहुत आ रहे हैं, खूब पावर कट हो रहे हैं. हमने जिस तरह से दिल्ली में बिजली मुफ्त दी, उस तरह से गोवा को भी देंगे. लोगों को रोजगार देंगे।'
ऐसे जुटाएंगे पैसा
विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा, 'पहले तो ये कहते हैं पैसा कहां से आएंगा, मैं बताता हूं कहां से आएगा, इसके लिए पांच सौ करोड़ रुपये चाहिए, मैं सारी केलकुलेशन करके आया हूं। आपकी जेब में यानि हर महिला की जेब में हर महीने 1000 रुपये डालने के लिए 500 करोड़ चाहिए। गोवा का बजट 22 हजार करोड़ का है। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि गोवा में कोई सड़क बनती या फ्लाईओवर बनता है या विकास कार्य होता है तो उसमें कितना भ्रष्टाचार होता. मानिए कि 20 फीसदी करप्शन है तो 44 हजार करोड़ रुपये करप्शन में चला गया। ये पैसे बचाकर हर महिला को हजार-हजार रुपये देंगे।'
शनिवार को पहुंचे थे गोवा
इससे पहले शनिवार को गोवा पहुंचे केजरीवाल ने पार्टी के स्थानीय नेता अमित पालेकर से मुलाकात की जो पुराने गोवा में ‘अनधिकृत’ तरीके से बन रहे एक निर्माणाधीन बंगला के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे थे। विवादास्पद बंगला के खिलाफ सरकार द्वारा कार्रवाई करने की घोषणा के बाद शुक्रवार को उन्होंने अनशन समाप्त किया। पालेकर की मौजूदगी में केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह गोवा के लोगों की जीत है। इस बार सभी दैवीय शक्तियां एकजुट हो रही हैं और कुछ अच्छा होने वाला है।’