Manipur Assembly Election 2022 Dates, Schedule, Results Date: निर्वाचन आयोग ने मणिपुर विधानसभा के लिए चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है। मणिपुर में दो चरणों में होंगे चुनाव, 10 मार्च को आएंगे नतीजे। मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल इस साल 19 मार्च को खत्म हो जाएगा। मणिपुर में सत्तारूढ़ एनडीए में बीजेपी (29), एनपीएफ (5), एनपीपी (3) और आईएनडी (1) शामिल हैं। कांग्रेस विपक्ष में है।
चुनावी तारीखों पर नजर
- मणिपुर में पांचवें चरण यानी 27 फरवरी को मतदान
- 6वें चरण यानी 3 मार्च को मतदान
- 10मार्च को आएंगे नतीजे
- गोवा और मणिपुर में खर्च की सीमा 28 लाख रुपए
- अवैध धन और शराब पर रहेगी नजर
- सुविधा ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा।
- हर बूथ पर 1250 मतदाता वोट डाल सकेंगे।
- संवेदनशील बूथ पर वेब कॉस्टिंग का इंतजाम
2017 में हुआ था पिछला चुनाव
2017 में, चुनाव आयोग ने मणिपुर विधानसभा चुनाव दो चरणों में आयोजित किया था, जिसमें 4 मार्च और 8 मार्च को मतदान हुआ था। परिणाम 11 मार्च को घोषित किए गए थे।