Punjab Assembly Election 2022 Dates, Schedule, Results Date: निर्वाचन आयोग ने पंजाब विधानसभा के लिए चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है। यहां पर 14 फरवरी को दूसरे चरण में मतदान कराया जाएगा और नतीजे 10 मार्च को आएंगे। निर्वाचन आयोग ने कहा कि राज्य में शांति के साथ चुनाव संपन्न कराना बड़ी जिम्मेदारी है। सीमावर्ती राज्य होने के नाते विधानसभा चुनाव के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 पर एक नजर
- पंजाब में एक चरण में सभी 117 सीटों पर चुनाव
- 14 फरवरी को दूसरे चरण में मतदान होगा।
- 10 मार्च को नतीजे आएंगे।
- कोरोना को लेकर चुनाव आयोग सुरक्षित तरीके से चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध
- ज्यादा से ज्यादा वोटर्स को चुनावी प्रक्रिया में शामिल कराना मुख्य लक्ष्य
- कोरोना के मद्देनजर नए प्रोटोकॉल होंगे।
- 5 जनवरी को मतदाता सूची का काम पूरा हुआ। सभी राज्यों में मतदाताओं की संख्या बढ़ी जिसमें यूपी सबसे आगे है।
बढ़ चुकी है चुनावी खर्च की सीमा
चुनाव आयोग ने गुरुवार को कानून मंत्रालय की अधिसूचना का हवाला देते हुए कहा कि उम्मीदवारों के लिए चुनाव खर्च की सीमा लोकसभा चुनाव के लिए 70 लाख रुपये से बढ़ाकर 95 लाख रुपये और विधानसभा चुनाव के लिए 28 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दी गई है। सरकार का निर्णय पोल पैनल द्वारा की गई सिफारिश पर आधारित है।