- पंजाब में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी, अकाली दल और आप पर बरसे राहुल गांधी
- कुमार विश्वास के AAP पर गंभीर आरोप, केजरीवाल दें जवाब- राहुल गांधी
- राहुल गांधी ने दिल्ली मॉडल को बताया खोखला
Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव प्रचार के दौरान आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पठाना में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और अकाली दल पर जमकर हमला बोला और आम आदमी पार्टी पर भी सीधा वार किया। कुमार विश्वास के एक वीडियो को लेकर राहुल गांधी ने आप सुप्रीमो केजरीवाल से सफाई मांगी और कहा कि वो बताएं कि ये आरोप झूठे हैं या सच हैं। इस दौरान राहुल ने दिल्ली मॉडल को खोखला बताते हुए कहा कि कोविड के दौरान राजधानी में क्या हालात थे ये सबने देखा।
राहुल गांधी ने कहा '2013 में मैं पंजाब यूनिवर्सिटी गया था जहां मैंने कहा था कि पंजाब के युवाओं के सामने सबसे बडा खतरा ड्रग्स है। और उस समय बीजेपी के लोगों ने, अकाली नेताओं ने, उनके सीएम ने मेरा मजाक उड़ाया और कहा कि राहुल गांधी ने गलत बोला। उस समय अमित शाह तथा मोदी ने मेरा मजाक उड़ाया। लेकिन सबको पता है कि ड्रग्स की क्या समस्या थी।'
विश्वास के आरोपों को लेकर केजरीवाल पर हमला
इस दौरान राहुल गांधी ने केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा, 'ये कहते हैं कि हमने स्वास्थ्य पर काम किया, मोहल्ला क्लिनिक खोला तो फिर यूथ कांग्रेस कोविड के समय ऑक्सीजन के सिलेंडर क्यों पहुंचा रही थी। मीडिया में क्यों आ रहा था कि दिल्ली सरकार ऑक्सीजन नहीं दे पा रही है और यूथ कांग्रेस ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रही है। मैं आपसे क्यों कह रहा हूं.. ये आप जानते हैं। पंजाब के लिए शांति जरूरी है, जिस दिन शांति नहीं होगी उस दिन यहां हालात बिगड़ जाएंगे। आम आदमी पार्टी के फाउंडिंग मेंबर अरविंद केजरीवाल जी पर आरोप लगाया, सिर्फ पंजाब में नहीं बल्कि पूरे देश में वीडियो वायरल है। कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी को शुरू किया। मगर केजरीवाल जी ने उन आरोपों पर एक भी शब्द नहीं बोला है। क्यों, जवाब देना चाहिए, और लंबा जवाब नहीं केजरीवाल जी, सीधा जवाब हां या ना। क्या कुमार विश्वास सच बोल रहा है या झूठ बोल रहा है। एक शब्द में बोल दीजिए कि कुमार विश्वास झूठ बोल रहा है मैंने ऐसी बात नहीं कही। या फिर बोल दीजिए कि कुमार विश्वास सच बोल रहा है कि मैंने ऐसी बात की। जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी के फाउंडर सच बोल रहे हैं।'
दिल्ली मॉडल का उड़ाया मजाक
राहुल गांधी ने कहा, 'आपको यह समझना है कि किस नेता के पीछे कौन सी शक्तियां छिपी हैं और कौन शी अदृश्य शक्तियां लगी हैं। अगर आपने ये बात नहीं समझी तो आपको और पंजाब का जबरदस्त नुकसान होगा। जो व्यक्ति आंतकवादी के घर में सो सकता है वो पंजाब की रक्षा कहां से करेगा? कल आपने वीडियो देखा होगा 16 दिन से दिल्ली मॉडल की बात करते हैं। केजरीवाल जी के घर के सामने 16 दिन से हजारों महिलाएं बैठी हैं, उनको धमकाया जा रहा है, डराया जा रहा है। कोविड के समय सड़कों पर हजारों मौतें हुई, कौन सा मॉडल है ये। जैसे वो गुजरात मॉडल खोखला था वैसे ही ये दिल्ली मॉडल भी खोखला है।'