- पटियाला के राजपुरा में राहुल गांधी ने चुनावी रैली को संबोधित किया
- कांग्रेस नेता ने कहा कि वह झूठ नहीं बोलते, सच बोलने की शिक्षा मिली
- पंजाब में विधानसभा की 117 सीटों के लिए 20 फरवरी को डाले जाएंगे वोट
पटियाला : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि 'आप यदि झूठे वादे सुनना चाहते हैं तो आपको मोदी जी, बादल जी और केजरीवाल जी को सुनना चाहिए।' राहुल ने कहा कि उन्हें केवल सच बोलने की शिक्षा मिली है। पटियाला के राजपुरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने यह बात कही। राहुल इन दिनों में पंजाब में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने होशियापुर में चुनावी रैली की। पंजाब में विधानसभा की 117 सीटों के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।
मैं झूठे वादे नहीं करता-राहुल
राहुल ने कहा, 'मैं झूठे वादे नहीं करता। आप लोगों को यदि झूठे वादे सुनना हो तो आप को मोदी, बादल जी और केजरीवाल जी को सुनना चाहिए। मुझे केवल सच बोलने की शिक्षा मिली है।'
होशियारपुर रैली में पीएम पर निशाना साधा
होशियारपुर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने नोटबंदी एवं जीएसटी पर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दोनों कदमों से केवल एक दो अरबपतियों को फायदा पहुंचा है। राहुल ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी गरीब परिवार से आते हैं वह गरीबों का दुख समझते हैं। सीएम बनने पर वह गरीब लोगों, किसानों, छोटे एवं मध्यम कारोबारियों के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा, 'हमारे सामने पंजाब का चुनाव है। यह आम चुनाव नहीं है। आपको एक नई सरकार का चुनाव करना है।'
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी बोले,आतंकवादी नहीं हूं, क्या है पूरा मामला
पंजाब को केवल कांग्रेस समझती है-राहुल
आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा, 'यह पार्टी पंजाब को नहीं समझती है। वह इस राज्य की देखभाल नहीं कर सकती। इस राज्य को केवल कांग्रेस समझती है और वही इसे आगे ले जा सकती है। हमारी सरकार किसान समर्थक है, इसीलिए वह कृषि कानूनों के खिलाफ खड़ी हुई।' मुहल्ला क्लीनिक स्थापित करने के आप के दावों पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान सभी ने स्थिति देखी। उन्होंने कहा, 'अगर उन्होंने (आप) दिल्ली की तस्वीर बदल दी थी, तो कोविड की दूसरी लहर के दौरान, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर क्यों उपलब्ध कराने पड़ते? कोविड के दौरान दिल्ली की आप सरकार पूरी तरह से नाकाम रही।'