देहरादून : कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को उत्तराखंड में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला। केंद्र सरकार पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि उन पर इन सबका दबाव काम नहीं करता। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री सोचते हैं कि सबको उनसे डर लगता है, लेकिन मुझे उनसे डर नहीं लगता। उल्टा उनके अहंकार पर हंसी आती है।'
राहुल गांधी हरिद्वार जिले के मंगलौर में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, जब उन्होंने समाचार एजेंसी ANI के साथ पीएम मोदी के बुधवार के इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री ने कहा कि राहुल सुनता नहीं है। इस लाइन का मतलब आपको मैं बताता हूं। इसका मतलब है कि राहुल पर ED और CBI का दवाब नहीं चलता। यह मेरी नहीं सुनता। इस पर मैं जितना भी दवाब डालूं, यह पीछे नहीं हटता।'
कांग्रेस नेता ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
कांग्रेस नेता ने अपने संबोधन के दौरान उत्तराखंड में बीजेपी द्वारा बीते पांच साल में तीन मुख्यमंत्रियों के बदलने का भी जिक्र किया और कहा कि एक 'भ्रष्ट' को हटाकर सत्ता दूसरे 'भ्रष्ट' के हाथों में सौंप दी गई। उन्होंने कहा, 'भाजपा में चोरों की लाइन लगी हुई है और एक के बाद एक नया मुख्यमंत्री लाकर उसे चोरी का मौका दिया गया।' उन्होंने प्रदेश की जनता से राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि यह उनकी अपनी सरकार होगी, जहां हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री गरीबों की जेब से धन निकालकर चंद अरबपतियों को फायदा पहुंचा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा, 'आज के हिंदुस्तान में 100 लोगों के पास उतना धन है, जितना देश की 40 प्रतिशत आबादी के पास है।' अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'जब आप पेट्रोप पंप पर जाते हैं, आपकी जेब में से पैसा निकलता है तो यह सीधा हिंदुस्तान के दो-तीन अरबपतियों को ट्रांसफर हो जाता है।'