लाइव टीवी

UP Election result 2022: बीजेपी कार्यकर्ताओं में जीत का जश्‍न, भगवा और लाल रंगों से मना रहे होली

Updated Mar 10, 2022 | 12:56 IST

उत्‍तर प्रदेश सहित पांच राज्‍यों में हुए विधानसभा चुनव के लिए मतगणना जारी है। अब तक के रूझानों में यूपी में बीजेपी दमदार वापसी करती नजर आ रही है। पंजाब को छोड़ अन्‍य राज्‍यों में भी जनादेश बीजेपी के पक्ष में नजर आ रहा है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्‍त उत्‍साह देखा जा रहा है।

Loading ...
बीजेपी कार्यकर्ताओं में जीत का जश्‍न, उत्‍साहित कार्यकर्ता भगवा और लाल रंगों से मना रहे होली

उत्‍तर प्रदेश सहित पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है, जिनमें अधिकतर सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं। रूझानों में बीजेपी उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड में एक बार फिर सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत के आंकड़े के पार नजर आ रही है तो मणिपुर और गोवा में भी बीजेपी बहुमत के करीब नजर आ रही है, जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) दमदार जीत हासिल करती नजर आ रही है। 

विधानसभा चुनाव को लेकर जारी मतगणना के रूझानों में बीजेपी को बढ़त ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को उत्‍साह से भर दिया है। यूपी सहित कई राज्‍यों में बीजेपी दफ्तर पर कार्यकर्ताओं का जबरदस्‍त उत्‍साह देखने को मिल रहा है। लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूम रहे हैं तो एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर मुंह मीठा करा रहे हैं। बीजेपी दफ्तरों में होली से पहले ही रंग-गुलाल की लालिमा दिख रही है। कार्यकर्ताओं यहां जीत की होली मनाते नजर आ रहे हैं।

यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं में चुनाव परिणाम में अब तक आए रूझानों को लेकर जबरदस्‍त उत्‍साह है। अधिकतर कार्यकर्ता भगवा कपड़ों में नजर आ रहे हैं, जबकि लाल और भगवा रंग का गुलाल भी यहां जमकर उड़ाया जा रहा है। उत्‍तर प्रदेश में लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय में अलग ही रंग जमा है। यहां कार्यकर्ता 'जय श्री राम' के नारे भी लगाते सुने जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं में सीएम योगी को लेकर भी जबरदस्‍त क्रेज नजर आ रहा है। वे सीएम योगी की तस्‍वीरों के साथ जीत का जश्‍न मनाते नजर आ रहे हैं।

यूपी के साथ-साथ अन्‍य राज्‍यों में भी बीजेपी कार्यलय में इसी तरह का उत्‍साह कार्यकर्ताओं में देखा जा रहा है, जबकि पंजाब में जीत का यह जश्‍न आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर देखा जा रहा है। वहीं, उत्‍तराखंड, मणिपुर और गोवा में भी बीजेपी दफ्तरों में जबरदस्‍त उत्‍साह कार्यकर्ताओं के बीच देखा जा रहा है। जिन राज्‍यों में चुनाव नहीं हुए हैं, वहां भी बीजेपी कार्यकर्ता रूझानों में मिली जीत का जश्‍न मनाते नजर आ रहे हैं, जिनमें कर्नाटक भी शामिल है, जहां बीजेपी की सरकार है।