- यूपी कह रहा है- जो सुरक्षा लाए हैं, हम उनको लाएंगे! जो सम्मान लाए हैं, हम उनको लाएंगे- मोदी
- यूपी में योगी जी की सरकार ने कानून व्यवस्था को सुधारकर दिखाया है- पीएम
- पीएम बोले- परिवारवादी लोग कुछ क्षेत्रों को अपना साम्राज्य समझते हैं
उन्नाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Narendra Modi in Unnao) में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि सत्ता मिलने पर इन घोर परिवारवादियों को तिजोरी भरने से ही फुर्सत नहीं मिलती थी, इस बार भी इन लोगों ने भांति-भांति के वादें किए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जब सत्ता है ही नहीं और सत्ता आने वाली ही नहीं है तो फिर बड़ी-बड़ी बातें करने में जाता क्या है।
इनके लिए सरकार मतलब एटीएम
सपा को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'घोर परिवारवादियों के लिए सरकार का मतलब एटीएम है, एक ऐसी तिजोरी जहां से जितने नोट निकाल सकते हो निकाल लो और अपना घर भर लो। कुछ दिन पहले पंजाब में वोट पाने के लिए यूपी के गरीब, दलित, पिछड़ों को गाली दिलवाई गई, तालियां बजाई गईं। लेकिन यहां के घोर परिवारवादियों ने दिखावे के लिए भी उसका विरोध नहीं किया। 10 मार्च को जब चुनाव नतीजे आएंगे तो ये बयान देने वाले हैं कि हम तो इसलिए हार गए, हमारी जमानत इसलिए ज़ब्त हो गई ये भाजपा वाले इसलिए जीत गए क्योंकि वो जो भाजपा का टीका लगाया था तो लोगों की अंगुली अंदर कमल पर ही जाती थी।'
ये भी पढ़ें: घोर परिवारवादी, बिजली नहीं बिजली का झटका देने के लिये बैठे हैं तैयार, पीएम नरेंद्र मोदी
मुलायम के प्रचार में उतरने पर कसा तंज
करहल सीट पर मुलायम सिंह यादव के प्रचार करने पर अखिलेश को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'जब मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार ही अपनी ही सीट पर असुरक्षित हो, तो हवा के रुख का पता लगाया जा सकता है। जिस सीट को ये लोग सबसे सुरक्षित मानकर बैठे थे, वो भी हाथ से निकल रही है। जिस पिता को मंच से धक्के देकर हटाया था, जिसे अपमानित करके पार्टी पर कब्जा जमाया था, उसी से गुहार लगानी पड़ी की मेरी सीट बचाइए।'
फिर बनेगी बीजेपी सरकार
प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में आज हर तरफ एक ही गूंज है, 2017 में हराया था, 2022 में फिर हराएंगे, यूपी के लोग योगी जी को ही लाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि जिस यूपी की छवि इन लोगों ने ऐसी बना दी थी कि यहां कुछ बदल नहीं सकता उस यूपी में योगी जी की सरकार ने कानून व्यवस्था को सुधारकर दिखाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दंगा-कर्फ्यू, फिरौती, इससे व्यापारियों-कारोबारियों का जीवन चौबीसों घंटे संकट में रहता था। भाजपा सरकार इस अंधेरगर्दी से यूपी को बाहर निकालकर लाई है।
UP Chuanv: अहमदाबाद ब्लास्ट का जिक्र कर बोले PM मोदी- सपा सरकार ने वापस लिए आतंकियों के मुकदमे