- 'जन चौपल' कार्यक्रम के तहत पीएम ने बिजनौर में चुनावी सभा को संबोधित किया
- वर्चुअल रैली में पीएम मोदी ने सपा-रालोद गठबंधन पर तीखा हमला किया
- प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने यूपी को उसके हक से वंचित रखा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को समाजवादी पार्टी सहित विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा। बिजनौर रैली को वर्चुअल संबोधित करते हुए पीएम ने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व की सरकार में माफिया, अपराधियों को संरक्षण मिला हुआ था। भाजपा की सरकार में ये माफिया और अपराधी या तो जेल में हैं या प्रदेश से बाहर हैं। वे चाहते हैं कि इस चुनाव में पूर्व की सरकार की वापसी हो ताकि वे जेल से बाहर निकल पाएं। वे इसके लिए चुनाव में सभी हथकंडे अपना रहे हैं। इससे पहले बिजनौर रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजली समस्या के लिए सपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'चोरों को अंधेरी रात अच्छी लगती है।'
पूर्व की सरकारों ने यूपी को उसके हक से वंचित रखा-पीएम
'जन चौपाल' कार्यक्रम के जरिए चुनावी सभा को वर्चुअल संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में पहले विकास का पानी ठहरा हुआ था। नकली समाजवादियों ने यूपी का विकास रोका। यूपी के उसके विकास से वंचित रखा। भाजपा में भाई-भतीजावाद और तुष्टिकरण की जगह नहीं है।' पीएम ने कहा कि भाजपा सरकार मुरादाबाद, बिजनौर एवं अमरोहा जैसी जगहों पर कनेक्टिविटी बढ़ा रही है।
'चौधरी चरण सिंह के नाम पर किसानों को बरगलाने की कोशिश'
सपा-रालोद गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि पश्चिमी यूपी में चौधरी चरण सिंह के नाम पर किसानों को बरगलाने की कोशिश की जा रही है। पहले की सरकारों में यूरिया किसानों तक पहुंच नहीं पाती थी। उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि पश्चिमी यूपी के लोग इन दलों से पूछें कि इनकी जब सरकार थी तो लोगों को बिजली क्यों नहीं मलिती थी। ये बिजली नहीं देते थे ताकि अपराध बढ़े, हमारी सरकार बिजली इसलिए देती है ताकि इलाके में विकास हो सके। पिछली सरकारों ने गरीब की कभी चिंता नहीं की।'
Mahie Gill : भाजपा में शामिल हुईं अभिनेत्री माही गिल, पंजाब में पार्टी का 'सितारों' पर दांव
यूपी में वापसी करना चाहते हैं माफिया-पीएम
पीएम मोदी ने कहा, 'अपराधी, माफिया चाहते हैं कि सरकार बदले तो वे वापसी करें। इनके गुर्गे पूरी ताकत लगाए हैं। लोग जाति-पाति के नाम पर भाजपा को रोकना चाहते हैं। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इस खेल से सावधान रहिएगा। इस चुनाव में और कुछ नहीं देखना है, केवल कमल छाप देखना है। केवल भाजपा को देखना है। भाजपा आएगी तो आपकी सुरक्षा होगी। ये आएंगे तो गंडों के सपने पूरे होंगे। जब आप वोट डालने जाएं तो याद रखें कि आप देश के लिए वोट करने जा रहे हैं।'
Surendra Singh : टिकट कटा तो बागी हुए सुरेंद्र सिंह, मंगलवार को बैरिया सीट से दाखिल करेंगे पर्चा
'यूपी ने फिर भरी हुंकार, एक बार फिर योगी सरकार'
पीएम ने आगे कहा, 'यूपी के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता है। आज भी आपका जोश बता रहा है कि आप सही फैसला लेने के लिए तैयार हैं। 'यूपी ने फिर भरी हुंकार, एक बार फिर योगी सरकार' नारे को साकार करना है। आप इसी जोश के साथ मतदान कीजिएगा। 'पहले मतदान फिर जलपान'।' पीएम ने कहा कि वह बिजनौर नहीं पहुंच पाने के लिए लोगों से क्षमा चाहते हैं।