BJP Jan Vishwas Yatra: उत्तर प्रदेश की जनता को मिल रही बड़ी-बड़ी योजनाओं की सौगातों के बीच भाजपा संगठन रविवार को उत्तर प्रदेश के छह अलग-अलग स्थानों से 19 दिसम्बर से 2 जनवरी तक ' जन विश्वास यात्रा " (Jan Vishwas Yatra) निकालने जा रहा है।
प्रदेश के सभी जिलों से होकर गुजरने वाली इस यात्रा की शुरुआत 19 दिसम्बर को पांच अलग- अलग स्थानों से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सडक एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे जबकि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को गाजीपुर से निकलने वाली यात्रा का नेतृत्व करेंगी ।
प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बड़ी-बड़ी परियोजनाओं को जमीन पर उतार कर विकास और सुशासन की परिकल्पना को मूर्त रूप दे रही मोदी- योगी की डबल इंजन की सरकार के उपलब्धियों को लेकर पार्टी इसके माध्यम से लोगों बीच पहुंचेगी । इसकी शुरुआत के लिए प्रदेश के छह स्थानों का चयन किया है।
19 दिसम्बर को अंबेडकर नगर से इसका शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा से करेंगे। रविवार को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह झांसी, केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बिजनौर और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान बलिया से यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी गाजीपुर से शुभारंभ करेंगे।
बीजेपी 'जन विश्वास यात्राओं' का रूट
1. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा अंबेडकरनगर से पहली जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।
2. दूसरी यात्रा मथुरा से शुरू होगी, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
3. तीसरी यात्रा झांसी से शुरू होगी, इस यात्रा का शुभारंभ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं, जिसका समापन कानपुर में होगा!
4. चौथी यात्रा का बिजनौर के बिदुरकोटि से शुरू होगी, जिसका शुभारंभ पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया जायेगा, जिसका समापन रामपुर में होगा।
5. पांचवी यात्रा भृगु ऋषि की पावन भूमि और क्रांति की धरा बलिया से शुरू होगी, जिसका शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे, इस यात्रा का समापन बस्ती में होगा।
6. छठी यात्रा गाजीपुर से शुरू होगी, जिसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी द्वारा किया जायेगा, जिसका समापन अमेठी में होगा।
भाजपा इस यात्रा के जरिये देने जा रही है तमाम "संदेश"
सभी जिलों से होकर गुजरने वाली इस यात्रा के जरिये पार्टी केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों और प्रदेश की पिछली सरकारों में व्याप्त भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और माफिया को संरक्षण को जनता के बीच ले जाकर फर्क साफ है, का संदेश देने की कोशिश की जाएगी । भाजपा इस यात्रा के जरिये यह भी संदेश देने की कोशिश करेगी कि भाजपा शासन में कश्मीर से धारा 370 का खात्मा, अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर और काशी विश्वनाथनाथ धाम का सपना साकार हो सका है। वहीं विकास के मामले भी उत्तर प्रदेश आज तेजी से तरक्की की राह पर है ।आज उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की जगह देश की दूसरी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन चुका है।