लाइव टीवी

UP Elections: उत्तर प्रदेश में आज छठे चरण का मतदान, 10 जिलों की 57 सीटों पर होगी वोटिंग, जानें जरूरी बातें

Updated Mar 03, 2022 | 06:09 IST

Uttar Pradesh Elections: उत्तर प्रदेश में आज 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होना है। आज की वोटिंग के बाद 7 मार्च को सातवें और आखिरी चरण का मतदान होना है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
उत्तर प्रदेश में आज छठे चरण का मतदान
मुख्य बातें
  • यूपी में आज 57 सीटों के लिए मतदान होना है
  • इस चरण में भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा के कई बड़े चेहरों की परीक्षा होनी है
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं

UP 6th Phase Voting: उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के लिए छठे चरण का मतदान होना है। आज 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग होनी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ रहे हैं और आज यहां भी वोट डाले जाने हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। यहां पढ़ें आज के मतदान से जुड़ी प्रमुख बातें:

  • इस चरण में अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान होगा।
  • इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर से, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (बांसी), बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (इटवा), पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुही राज) से चुनाव मैदान में हैं।
  • इस चरण में एक करोड़ महिलाओं समेत करीब 2.15 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 
  • इस चरण में 66 महिलाओं समेत कुल 676 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा।
  • मतदान पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग ने 56 सामान्य प्रेक्षक, 10 पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक तैनात किये हैं। इसके अलावा 1680 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 228 जोनल मजिस्ट्रेट, 173 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2137 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए हैं। इसके साथ ही राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, एक वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा दो वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं।
  • छठे चरण के साथ प्रयागराज जिले के हण्डिया विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 311 पर पुनर्मतदान भी होगा। यहां पांचवें चरण के दौरान 27 फरवरी को हुए मतदान के बाद जरूरी दस्तावेज गुम हो जाने के कारण आयोग ने पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए थे।
  • साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के छठे चरण में इन 57 सीटों में 46 सीटें भाजपा और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने जीती थी। हालांकि सुभासपा इस बार समाजवादी पार्टी से गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है।
  • राज्य की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में अब तक पांच चरणों में 292 सीटों पर मतदान हो चुका है और आखिरी दो चरणों में 111 सीटों पर मतदान होना बाकी है। आखिरी चरण के लिए मतदान 7 मार्च को होगा। नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

यूपी की छठे चरण की ये हैं 5 हॉट सीटें, योगी आदित्यनाथ से लेकर इनकी किस्मत का होगा फैसला 

जहूराबाद सीट पर ओम प्रकाश राजभर की जीत आसान नहीं