उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण के चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरेली में जबरदस्त रोड शो किया। उनके इस रोड शो को जनता की ओर से व्यापक समर्थन मिला। इस दौरान उन्होंने टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार सभी जगह का समग्र विकास कर रही है। आस्था का सम्मान भी है। ममता का अखिलेश के समर्थन पर योगी ने कहा कि बंगाल संभलता नहीं हैं आए हैं यूपी उपदेश देने। मुझे नहीं लगता है कि जनता जनार्दन उन पर विश्वास करेगी।
गर्मी में शिमला बनाने वाले बयान पर योगी ने कहा कि जो लोग दंगाई थे, पलायन कराने के लिए जिम्मेदार थे। जब समाजवादी पार्टी ने उन्हें टिकट दिया। और उसने जो बयान दिए, उस पर हमने कहा कि गर्मी मत दिखाओ। 10 मार्च के बाद सारी गर्मी शांत हो जाएगी। आशीष मिश्रा के जमानत पर उन्होंने कहा कि यह कोर्ट से जुड़ा मामला है, इसमें सरकार कहीं नहीं है।