- इन कर्मचारियों से काफी काम की जानकारी निकलने की उम्मीद है
- पुलिस इन कर्मचारियों से पूछताछ करेगी कि पोर्नोग्राफी रैकेट कैसे चलाया जा रहा था
- मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने कुछ लोगों को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है
नई दिल्ली: पोर्नोग्राफी केस में फंसे राज कुंद्रा की दिक्कतें दिन-ब दिन बढ़ती ही जा रही हैं, मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा के अपने चार कर्मचारी अब सरकारी गवाह बनने को तैयार हैं, सरकारी गवाब बनकर वह पोर्नोग्राफी के इस गंधे धंधे की पर्दाफाश करने में पुलिस की मदद करेंगे।
सूत्रों से पता चला है कि क्राइम ब्रांच राज कुंद्रा की कंपनी में कार्यरत 4 कर्मचारी अपना बयान देने को तैयार हैं कि किस तरह से ये पोर्नोग्राफी रैकेट चलता था, पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है।
पोर्न वीडियोज और फिल्म बनाने के मामले में जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल इसे अहम कड़ी मान रही है, बताते हैं कि इन कर्मचारियों से काफी काम की जानकारी निकलने की उम्मीद है, अब टीम इस मामले में और प्रगति होने पर इन कर्मचारियों से पूछताछ करेगी कि पोर्नोग्राफी रैकेट कैसे चलाया जा रहा था और किस प्रकार पैसों का लेन-देन होता था।
मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने कुछ लोगों को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। जिन लोगों को बुलाया गया है उनमें मॉडल गहना वशिष्ठ और जो अन्य लोग शामिल बताए जा रहे हैं।