लाइव टीवी

कॉफी विद करण 7 में होगी एक खान की एंट्री, करीना कपूर संग शो में धमाल मचाएंगे आमिर खान

Koffee With Karan 7: Aamir Khan and Kareena Kapoor Enter as guest jodi in Karan Johar chat show-
Updated Jul 15, 2022 | 19:01 IST

Aamir Khan as guest in Koffee With Karan 7: करण जौहर के एक करीबी सूत्र का कहना है, 'शाहरुख खान और सलमान खान इस सीजन में शो का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन आमिर खान जरूर करण के शो में आने वाले हैं...

Loading ...
Koffee With Karan 7: Aamir Khan and Kareena Kapoor Enter as guest jodi in Karan Johar chat show-Koffee With Karan 7: Aamir Khan and Kareena Kapoor Enter as guest jodi in Karan Johar chat show-
आमिर खान और करीना कपूर।
मुख्य बातें
  • कॉफी विद करण सीजन 7 ओटीटी पर टेलीकास्ट हो चुका है।
  • सीजन 7 के 2 एपिसोड टेलिकास्ट हो चुके हैं।
  • इस बार तीनों खान में से सिर्फ आमिर खान नजर आने वाले हैं।

Koffee With Karan 7: करण जौहर का मोस्ट पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण सीजन 7' ओटीटी पर टेलीकास्ट हो चुका है। अब तक 'कॉफी विद करण सीजन 7' के 2 एपिसोड टेलिकास्ट हो चुके हैं। पहले में आलिया भट्ट-रणवीर सिंह के बाद दूसरे एपिसोड में सारा अली खान और जान्हवी कपूर नजर आए। लंबे टाइम से खबर है कि 'कॉफी विद करण सीजन 7' में इस बार तीनों खान में से सिर्फ आमिर खान नजर आने वाले हैं।

करण जौहर के एक करीबी सूत्र का कहना है, 'शाहरुख खान और सलमान खान इस सीजन में शो का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन आमिर खान, जिनकी एक बड़ी रिलीज लाल सिंह चड्ढा आ रही है वो जरूर करण के शो में करीना कपूर खान के साथ आने वाले हैं। दोनों लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन के लिए यहां पहुंचेंगे।'

पढ़ें- रोंगटे खड़े कर देगा 'शमशेरा' का टाइटल ट्रैक, डबल रोल से रणबीर कपूर ने जीता फैन्स का दिल

आमिर और करीना अपनी फिल्म से लेकर, अपने बच्चों और शादी तक के हर पहलु पर चर्चा करेंगे। दोनों हर विषय पर खुलकर चर्चा करेंगे। एक सूत्र का कहना है, 'यह एक मजेदार चैट है और सिर्फ उनकी आने वाली फिल्म के बारे में नहीं होगा। आमिर और करीना अपनी शादियों पर चर्चा करेंगे कि वैवाहिक रिश्ते में क्या काम करता है और क्या नहीं।'

आपको बताते चलें, 'कॉफी विद करण सीजन 7' में जल्द ही एक नई जोड़ी भी आने वाली है। शो में अब टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन भी गेस्ट के रूप में आएंगे। फैन्स जल्द ही इस एपिसोड के टेलिकास्ट होने का इंतजार कर रहे हैं। 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।