- फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए आमिर खान।
- भारत में बायकॉट ट्रेंड का शिकार हो गई थी यह फिल्म।
- इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने बनाया नया रिकॉर्ड।
Aamir Khan And Kareena Kapoor Khan Film Laal Singh Chaddha Becomes The Highest Grossing Hindi Film At International Box Office: आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज से पहले ही लोगों के निशाने पर आ गई थी। भारत में यह फिल्म बायकॉट ट्रेंड का शिकार हो गई थी। शायद यही वजह है कि लगातार बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म पिटती जा रही है। भारत में जहां यह फिल्म कमाल करने में नाकामयब रही वहीं इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। ताजा मिल रही खबरों के अनुसार, अब लाल सिंह चड्ढा इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म बन गई है।
रिलीज के तकरीबन एक हफ्ते के बाद इस फिल्म ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर 7.5 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है। भारतीय रुपयों के अनुसार, यह फिल्म 56 करोड़ रुपए कमाने में सफल रही है। इसके साथ इस फिल्म ने अब आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (7.47 मिलियन डॉलर), कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 (5.88 मिलियन डॉलर) और द कश्मीर फाइल्स (5.7 मिलियन डॉलर) को भी पीछे छोड़ दिया है। यह तीनों ऐसी फिल्में हैं जिन्हें भारत में बहुत पसंद किया गया था। अगर तेलुगु हिट फिल्म आरआरआर की बात की जाए तो इसने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर 20 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।
रिलीज के बारहवें दिन आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की कुल कमाई बढ़कर 56.70 रुपए हो गई है। यह फिल्म 60 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। वीकेंड के दौरान भी लोगों ने इस फिल्म को देखने में कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। खबरों के अनुसार, तकरीबन 180 करोड़ रुपए की लागत में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बनाया गया है।