लाइव टीवी

Laal Singh Chaddha: आमिर खान नहीं जुनैद खान बनने वाले थे लाल सिंह चड्ढा, जानिए किस वजह से नहीं बनी बात

Laal Singh Chaddha
Updated Aug 01, 2022 | 12:41 IST

Aamir Khan on Laal Singh Chaddha: आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान आमिर ने बताया कि वह अपने बेटे जुनैद को लीड रोल में लेना चाहते थे। जानिए क्यों नहीं बनी बात...

Loading ...
Laal Singh ChaddhaLaal Singh Chaddha
Laal Singh Chaddha
मुख्य बातें
  • लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
  • आमिर खान ने बताया कि बेटे जुनैद ने दिया था फिल्म का ऑडिशन।
  • बेटे जुनैद को फिल्म में लेना चाहते थे आमिर खान।

Aamir Khan on son Junaid Khan. आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक है। फिल्म के जरिए आमिर खान लगभग चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए आमिर खान कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह चाहते थे कि फिल्म में लाल सिंह चड्ढा का लीड रोल उनका बेटा जुनैद निभाए। 

लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत में आमिर खान (Aamir Khan) ने कहा, 'मैंने फॉरेस्ट गंप बहुत पहले देखी थी। जब फिल्म की स्क्रिप्ट मेरे पास आई तो ये मेरा प्रोजेक्ट बन गई। हमने कभी बैठकर पूरी फिल्म नहीं देखी। हमने केवल कुछ सीन रिफ्रेंस के लिए ही देखे थे। हालांकि, फिल्म बनाने के दौरान कई अजीब चीजें हुई।' आमिर कहते हैं कि फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में बेहतरीन काम किया था। लाल सिंह चड्ढा बहुत मुश्किल फिल्म है और उन्हें पता नहीं था कि वह ये जिम्मेदारी संभाल पाएंगे या नहीं। हमने उनसे कहा कि अपनी टीम बनाओ और कुछ सीन शूट करो।' 

Also Read: Laal Singh Chaddha में रोल के लिए करीना कपूर खान ने दिया था ऑडिशन, चार घंटे तक सुनी फिल्म की कहानी

वीडियो देख उड़ गए होश
आमिर खान आगे कहते हैं, 'ये वह वक्त था जब जुनैद लॉस एंजेलिस से अपनी ट्रेनिंग खत्म करके लौटा था। मैंने अद्वैत को सलाह दी कि टेस्ट वीडियो जुनैद (Junaid Khan) के साथ शूट करें। ये दोनों के लिए ही एक तरह का टेस्ट था।' टेस्ट वीडियो आमिर ने अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ देखा और उनके होश उड़ गए। बकौल मिस्टर परफेक्शनिस्ट, 'मैं जानता हूं मेरा चांस गया। लाल सिंह चड्ढा के किरदार के लिए जो मासूमियत चाहिए थी वह उसमें थी। मैंने करण जौहर, राजू हिरानी, आदित्य चोपड़ा समेत 100 लोगों को वीडियो दिखाया। 98 लोगों ने कहा कि मुझे उन्हें फिल्म में लेना चाहिए।' 

फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर अतुल कुलकर्णी इस बात पर अड़े थे कि आमिर ही ये फिल्म करें। आमिर बताते हैं, 'जुनैद काफी व्यवहारिक हैं और वह ये फिल्म नहीं करना चाहते थे क्योंकि ये किसी न्यू कमर के लिए बिग बजट फिल्म है। कई बार आप बेहद अच्छे होते हैं लेकिन, वह वक्त सही नहीं होता है।' आमिर ने ये भी स्वीकार किया कि उनके लिए ये परिस्थिति बहुत दुखद थी लेकिन, फिल्म के लिए उन्हें ये करना पड़ा।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।