- बच्चन ने कहा पिछले एक साल ने उन्हें सिखाया रिश्तों को महत्व देना।
- अभिषेक बच्चन ने बताया बिग बी एक अच्छे दोस्त और रूममेट दोनों हैं।
- बिग बी का कोरोना के प्रति फाइटिंग स्पिरिट देखना अभिषेक लिए था इंस्पिरेशनल।
कोरोना का कहर पिछले डेढ़ साल से थमने का नाम नहीं ले रहा, पहली और दूसरी लहर ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। लाखों की संख्या में लोग इसके चपेट में आए और हजारों की तादाद में लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। इस खतरनाक वायरस ने नेता और राजनेता किसी को भी अछूता नहीं रखा। बीते एक साल में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज इसकी चपेट में आ चुके हैं। जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का परिवार भी सम्मिलित था।
हाल ही में अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर कोरोना संक्रमित होने के दौरान अपना अनुभव साझा किया है। अभिषेक ने साझा करते हुए बताया कि सदी के महानायक उनके पिता अमिताभ बच्चन के साथ उनकी अच्छी तालमेल है। उन्होंने बताया कि पिछले साल जब वह कोरोना संक्रमित होने के दौरान पिता के साथ अस्पताल में भर्ती थे, तो पिता को देखकर उन्हें पॉजिटिव ऐनर्जी मिलती थी।
अभिषेक बच्चन ने कहा कि कोरोना संक्रमित होने के दौरान सबकी अलग अलग प्रतिक्रिया होती है। उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए सबसे बुरा अनुभव था क्योंकि मेरा परिवार भी इससे संक्रमित था। उन्होंने कहा यदि आप ऐसी परिस्थिति में हों जहां आपकी देखभाल चिकित्सा कर्मियों द्वारा किया जा रहा हो तो आप शक्तिहीन हो जाते हैं। अभिषेक ने सोशल मीडिया पर लाइव प्रोडकास्ट के दौरान अंतर्राष्ट्रीय वक्ता आनंद चुलानी के साथ इस पर बातचीत की।
सकारात्मक मानसिकता ही एकमात्र सहारा
अभिषेक बच्चन ने आनंद चुलानी के साथ बातचीत के दौरान कहा कि जब आपका जीवन चिकित्सा कर्मियों द्वारा चलाया जा रहा होता है तो ऐसे में आपके पास फैसिलिटीज होती हैं लेकिन आप उनका सही से यूज नहीं कर सकते हैं। अगर आप मेडिकल ऑबजर्वेशन में होते हैं तो आप शक्तिहीन महसूस करते हैं। आपकी जिंदगी मेडिकल टीम के द्वारा चलाई जा रही होती है। क्योंकि आप खुद के नियंत्रण में नहीं हैं। आपके पास शक्ति नहीं होती है, आपको समझ नहीं आता है कि क्या हो रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के दौरान, जब मैं शुरुआती दिनों में अस्पताल में भर्ती था तो सोना मुश्किल था, क्योंकि एक रूम में क्वारंटाइन होने की वजह से मुझे नहीं पता था कि दूसरी तरफ क्या हो रहा है। अभिषेक ने कहा ऐसे में सकारात्मक मानसिकता रखना ही एकमात्र सहारा होता है।
बिग बी को देखते ही ऐनर्जी हो जाती थी दोगुना
अभिषेक बच्चन ने कहा कि शुरुआत में मेरे पिता और मैं एक साथ थे, लेकिन एक हफ्ते बाद मेरी पत्नी और बेटी इस भयावह महामारी के चपेट में आ गए। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया, शुक्र है कि उन्हें एक सप्ताह में अस्पताल से छुट्टी मिल गई। लेकिन मैं और मेरे पिताजी ज्यादा दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे क्योंकि हमने निगेटिव टेस्ट नहीं किया था। उन्होंने बताया कि पिता जी के संक्रमित होने पर वह काफी चिंतित रहते थे, पिता जी के साथ उनकी अच्छी कंपनी थी। मैं रोजाना सुबह उठकर उन्हें देखने जाया करता था, जब मैं उन्हें बिल्कुल ठीक और मुस्कुराते हुए देखता तो मेरी एनर्जी दोगुना हो जाती थी।
बिग बी एक अच्छे दोस्त और अच्छे रूममेट भी हैं
इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने बताया कि, कैसे अपने पिता को देखकर उन्हें प्रेरणा मिलती थी। अभिषेक ने कहा कि मेरे पिता मेरे एक अच्छे दोस्त भी हैं। कोरोना के दौरान उनके साथ उठना बैठना ये भी एक अच्छा दौर था। उन्होंने कहा कि जब आप कोविड से संक्रमित होते हैं तो आपके पास अन्य रोगियों के साथ बातचीत करने के अलावा कोई काम नहीं होता है। अभिषेक ने बताया कि मेरे पिता एक अच्छे दोस्त के साथ अच्छे रूममेट भी हैं।
बीते एक साल में रिश्तों को महत्व देना सीखा
इंटरव्यू के आखिरी में अभिषेक ने बताया कि पिछले साल उन्होंन लॉकडाउन के दौरान क्या सीखा और कैसे उनकी वाइफ ऐश्वर्या राय ने उन्हे संभाला। उन्होंने कहा ‘पिछले एक साल में जो मैंने सीखा, वो रिश्तों को महत्व देना है और वो भी तब जब आपके पास एक खुशहाल और स्वस्थ परिवार है’। अभिषेक ने बीते दिनों को याद करते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान मैं काफी निराश था, लेकिन इस दौरान मेरी पत्नी ऐश्वर्या ने मुझे समझाया और बताया कि कई सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि हम एक-दूसरे के साथ बिना घड़ी देखे बैठे हुए हैं और साथ में मस्ती कर रहे हैं। ये अपने आप में एक खुशनुमा पल है।