लाइव टीवी

'बख्श दीजिए': अभिषेक बच्चन ने सरेआम ठुकराया नेहा धूपिया का आमंत्रण! ट्विटर पर दिया ऐसा जवाब

Neha Dhupia and Abhishek Bachchan
Updated Sep 13, 2020 | 13:05 IST

Abhishek refuse Neha Invitation: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने नेहा धूपिया के टॉक शो 'नो फिल्टर नेहा' के आमंत्रण को ट्विटर पर सार्वजनिक तौर पर ठुकराते हुए लिखा- 'बख्श दीजिए'।

Loading ...
Neha Dhupia and Abhishek BachchanNeha Dhupia and Abhishek Bachchan
नेहा धूपिया और अभिषेक बच्चन
मुख्य बातें
  • सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन ने ठुकराया नेहा धूपिया का आमंत्रण
  • फैन के कहने पर ट्विटर पर की थी 'नो फिल्टर नेहा' पर आने की अपील
  • सेलेब्स के दिलचस्प खुलासों के लिए मशहूर है एक्ट्रेस का टॉक शो

मुंबई: नेहा धूपिया का टॉक शो 'नो फिल्टर नेहा' बीते समय में लगातार सुर्खियों में रहा है। इसमें बॉलीवुड की लोकप्रिय हस्तियों ने अपने सबसे कई रहस्यों से पर्दा उठाया है। शो की लिस्ट में अब तक करण जौहर से लेकर रणवीर सिंह, रैपर बादशाह, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जैसे कई शानदार नाम शामिल हैं।

हाल ही में, एक फैन ने ट्विटर पर नेहा को टैग करते हुए अनुरोध किया कि उनके शो में लोकप्रिय वेबसीरीज 'ब्रीथ: इनटू द शैडो' के स्टार अभिषेक बच्चन को बुलाना चाहिए। इस पर नेहा ने जो ट्वीट किया और अभिषेक बच्चन ने जो जवाब दिया वह सुर्खियों में बने हुए हैं।

नेहा धूपिया को लिखते हुए फैन ने ट्वीट किया, 'नेहा धूपिया, कृपया #NoFilterNeha पर @juniorbachchan को लाएं। वह सबसे मशहूर हस्तियों में से एक हैं और हम उन्हें सुनना पसंद करेंगे।'

नेहा शायद पहले से ही अभिषेक बच्चन को अपने शो के लिए मनाने की कोशिश कर रही थीं और स्वाभाविक तौर पर फैन की भावना देखकर बहुत खुश थीं।

NehaDhupiaandAbhishekBachchan

उन्होंने तुरंत प्रशंसक के पोस्ट को रीट्वीट किया और जूनियर बी को टैग करते हुए लिखा 'मुझे ऐसा करना बहुत अच्छा लगेगा ... और @juniorbachchan को मैंने निजी तौर पर बुलाया है और अब लोकप्रिय मांग पर आपको सार्वजनिक रूप से #nofilterneha पर आमंत्रित कर रही हूं।'

खैर फैन और नेहा तो इस बात को लेकर उत्साहित थे लेकिन अभिषेक बच्चन ने नेहा धूपिया को जवाब देते हुए नो फिल्टर नेहा के सीजन 5 में मेहमान बनने की पेशकश को ठुकरा दिया था। उन्होंने ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'बुद्धि और नो फिल्टर- दो अलग-अलग चीजें हैं। बख्श दीजिए।'

गौरतलब है कि अब तक कई सेलेब्स नेहा धूपिया के शो पर दिलचस्प बातचीत करते हुए कई राज खोल चुके हैं। सैफ अली खान शो के सीजन 5 में नेहा के पहले मेहमान थे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।